- November 5, 2017
विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ—
प्रतापगढ़ ——माननीय नालसा व रालसा के निर्देशानुसार प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय पर आज दिनांक 05 नवम्बर 2017 से विधिक सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया जा रहा है।
विधिक सेवा सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम हेतु ए0डी0आर0 सेन्टर प्रतापगढ़ पर सेमीनार का आयोजन होगा, जिसमें मुख्य अतिथि प्रतापगढ़ न्यायक्षेत्र के निरीक्षण न्यायाधीश माननीय मुख्य न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय श्री इन्द्रजीतसिंह जी के करकमलों से उद्घाटन किया जायेगा।
प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव ने जानकारी देते हुए बताया कि राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष राजेन्द्रसिंह के कुशल नेतृत्व में विधिक सेवा सप्ताह मनाया जायेगा। जिसके तहत विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं तथा प्राधिकरण द्वारा संचालित कईं योजनाओं को जन-जन तक पहॅूचाने हेतु जागरूकता शिविरों, रैलियों तथा विचार गोष्ठियों का आयोजन किया जायेगा।
पूर्णकालिक सचिव ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि विधिक सेवा सप्ताह के सफल आयोजन बाबत आज ए0डी0आर0 सेन्टर पर माननीय न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय श्री इन्द्रजीतसिंह के करकमलों से इस पुनित कार्यक्रम का उद्घाटन किया जायेगा, जिसके लिये ‘‘विधिक सेवाओं का प्रभावी निष्पादन’’ विषय पर भव्य सेमीनार का आयोजन किया जायेगा।
उक्त सेमीनार में माननीय न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय श्री इन्द्रजीतसिंह के मुख्य आतिथ्य में जिला कलक्टर नेहा गिरी, जिला पुलिस अधीक्षक शिवराज मीणा, प्राधिकरण अध्यक्ष जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजेन्द्र सिंह के साथ विशिष्ठ न्यायाधीश एनडीपीएस प्रकरण प्रदीप कुमार जैन, विशिष्ठ न्यायाधीश अजा/अजजा अमित सहलोत, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सुन्दरलाल बंशीवाल, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रतापगढ़ हेमराज मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अरनोद मु0 प्रतापगढ श्रीमती कुमकुमसिंह, प्राधिकरण के पूर्णकालिक सचिव विक्रम सांखला, न्यायिक मजिस्ट्रेट कुलदीप राव, अति0 न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री जयश्री मीणा तथा न्यायाधिकारी ग्राम न्यायालय सरफराज नवाज उपस्थित रहेंगे। आयोजित सेमीनार में जिला मुख्यालय के सभी विभागों के अधिकारीगण उपस्थित होंगे।
सेमीनार के द्वारा विधिक सेवा सप्ताह का उद्घाटन माननीय न्यायाधिपति राजस्थान उच्च न्यायालय श्री इन्द्रजीतसिंह के करकमलों से किया जाकर पूरे सप्ताह प्राधिकरण के तत्वावधान में विभिन्न स्थानों पर रैली, सभा, कल्याणकारी शिविरों आदि का आयोजन किया जाकर आम जन को अनेकों जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी जावेगी।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण
प्रतापगढ़