• November 1, 2017

संकल्प – सबको बिजली, सबका विकास

संकल्प – सबको बिजली, सबका विकास

जयपुर, 01 नवम्बर। बहुआयामी विकास और आधारभूत लोक सुविधाओं के विस्तार के जरिये प्रदेश को नई पहचान दिलाने के लिए राजस्थान सरकार द्वारा किए जा रहे अनथक प्रयास रंग ला रहे हैं। हर क्षेत्र में स्थापित होते जा रहे तरक्की के नए आयामों ने जहां आँचलिक विकास और खुशहाली का सुकून दिया है वहीं आम जन को बुनियादी सुख-सुविधाओं का दिली अहसास कराया है।

मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा के अनुरूप प्रदेश भर में दूरदर्शी विकास का सुनहरा दौर परवान पर है और आधारभूत सेवाओं तथा सुविधाओं के क्षेत्र में ऎतिहासिक उपलब्धियों के स्वर्णिम अध्याय समाहित होते जा रहे हैं।

ऊर्जा क्षेत्र ने पाए सुनहरे आयाम–प्रदेश में वर्तमान सरकार के कार्यकाल में बिजली के क्षेत्र में सुधार, विकास तथा बिजली सुविधाओं के विस्तार की दिशा में किए जा रहे सार्थक परिणामों को महसूस किया जाने लगा है।

देश और दुनिया में वस्त्रनगरी(टेक्सटाईल सिटी) के रूप में प्रसिद्ध भीलवाड़ा जिले में राज्य सरकार के बहुमुखी प्रयासों ने ऊर्जा के क्षेत्र में व्यापक और भरपूर प्रयास किए हैं जिनकी वजह से आर्थिक जगत को सम्बल प्राप्त हुआ है। जिले के माण्डलगढ़ क्षेत्र में अंधेरों की छाती को चीर कर रोशनी का समन्दर उमड़ाने की दिशा में अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड, भीलवाड़ा द्वारा राज्य और केन्द्र सरकार की विभिन्न बिजली योजनाओं के क्रियान्वयन में उल्लेखनीय उपलब्धियाँ हासिल की गई है।

क्षेत्र में दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना ने शहरों, कस्बों और गांवों से लेकर दूरदराज की ढांणियों और दुर्गम स्थलों में बिजली पहुंचा कर चप्पा-चप्पा रोशन करने के अभियान को सम्बल दिया है और हर घर-आँगन, खेत-खलिहान और बस्तियों तक में उजियारा भरने के लिए चौतरफा प्रयास हो रहे हैं।

226 गाँवों और 335 ढांणियों का विद्युतीकरणदीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (12वीं) के अन्तर्गत माण्डलगढ़ में 2.86 करोड की योजना ने क्षेत्र में उजियारा भर दिया है। इस योजना के अन्तर्गत माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र के 226 गांवों और 335 ढांणियों का विद्युतीकरण किया गया है।

क्षेत्र में कुल 2 हजार 362 बीपीएल परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन जारी कर उनके घरों में रोशनी पहुंचाई गई है। इसके साथ ही क्षेत्र मेंं 18 किलोमीटर लम्बी 11 केवी लाईन तथा 47.33 किलोमीटर लम्बी एलटी लाईन का विस्तार किया गया है।

315 गाँव-ढांणियां रोशन—दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (डीयूजीजेवाय) के अन्तर्गत माण्डलगढ़ विधानसभा क्षेत्र में 10.52 करोड़ रुपए लागत की योजना है। इसमें मुख्य रूप से आंशिक अविद्युतीकृत 116 गाँवों और 199 ढाँणियों का विद्युतीकरण किया जाना है।

इसके अलावा 28 किलोमीटर 33 केवी लाईन का विस्तार कर तीन स्थानों आट, उमा जी का खेड़ा एवं झंझोला में एक-एक बिजली ग्रिड की स्थापना, 2 हजार से अधिक आबादी के 17 गाँवों में थ्री-फेज निर्बाध बिजली आपूर्ति उपलब्ध करवाई जाएगी। इसके साथ ही 11 केवी फीडरों को कृषि एवं अकृषि उपभोक्ताओं के आधार पर विभाजित किया जाएगा ताकि सभी श्रेणियों को उपभोक्ताओं को आसानी से निर्बाध रूप से बिजली उपलब्ध हो सके और बिजली आपूर्ति में किसी भी प्रकार का व्यवधान न हो।

घर-घर तक बिजली सुविधा—इस योजना के अन्तर्गत क्षेत्र के 152 बीपीएल परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इसके साथ ही 658 एपीएल परिवारों को गैर आबादी क्षेत्र में 3 हजार 500 रुपए प्रति कनेक्शन की दर से विद्युत कनेक्शन जारी किए जाएंगे। इसी प्रकार 71.81 किलोमीटर 11 केवी लाईन तथा 55.75 किलोमीटर एलटी लाईन का विस्तार किया जाएगा। योजना में होने वाले इन कार्यों से माण्डलगढ़ तहसील क्षेत्र के 50 हजार निवासी लाभान्वित होंगे।

बिजली सुविधा विस्तार के लिए 2.91 करोड़ के काम
माण्डलगढ़ तहसील में इम्प्लीमेंटेशन ऑफ पॉवर डवलपमेंट स्कीम (आईपीडीएस) के अन्तर्गत बिजली सुधार, विकास एवं विस्तार के कई कार्य होंगे। इनकी कुल लागत 2.91 करोड रुपए आंकी गई है। क्षेत्र में 33/11केवी का एक ग्रिड स्थापित किया जाएगा। इसके साथ ही 9 किलोमीटर 11 केवी लाइन, 2.99 किलोमीटर एलटी लाइन का विस्तार किया जाएगा। माण्डलगढ़ में 10 नए ट्रांसफॉर्मर स्थापित किए जाएंगे।

220 केवी ग्रिड सब स्टेशन लाया ऊर्जा क्रान्ति
राजस्थान राज्य विद्युत प्रसारण निगम लिमिटेड की ओर से माण्डलगढ़ में स्थापित 220 केवी ग्रिड सब स्टेशन का करीब छह माह पूर्व हुआ शुभारंभ क्षेत्र में बिजली सुधार तथा विस्तार की दिशा में अहम् सिद्ध हो रहा है। विद्युत छीजत में कमी लाने, वेाल्टेज सुधार तथा नियति विद्युत आपूर्ति प्रबन्धन को बेहतरी देने वाली इस योजना पर कुल लागत 3719.38 लाख रुपए आयी है।

इसमें से सब स्टेशन पर 3106 लाख रुपए व 220 केवी लाइनों पर 613.38 लाख रुपए लागत आयी है जबकि 232/132 केवी क्षमता के 100 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर तथा 132/33 केवी के 20/25 एमवीए के ट्रांसफॉर्मर शामिल हैं। इसी प्रकार 20.015 किलोमीटर लम्बाई वाली 220 केवी लाईन ( 220 केवी भीलवाड़ा – कोटा लाईन इन लाईन आउट ) भी योजना में समाहित है।

आँचलिक विकास के इन्द्रधनुष–बिजली सुविधाओं के क्षेत्र में विभिन्न योजनाओं के माध्यम से निरन्तर हो रहे प्रयासों का ही परिणाम है कि क्षेत्र में बिजली की दृष्टि से व्यापक उपलब्धियों का ग्राफ सामने आ रहा है।

क्षेत्रवासियों में बिजली की सहूलियतों से खुशी के साथ ही इस बात का सुकून है मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे की मंशा के अनुरूप राज्य सरकार एवं अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा उजियारा लाने के लिए किए जा रहे भगीरथी प्रयास आशातीत सफल और सार्थक सिद्ध हो रहे हैं तथा विकास का ऎतिहासिक और अपूर्व इन्द्रधनुषी मंजर प्रतिबिम्बित होने लगा है।

गूँजने लगा तरक्की का तराना–बिजली उपलब्धता और विद्युत सुविधाओं की वजह से आँचलिक विकास और उद्योग-धंधों सहित समाज-जीवन और परिवेश के विभिन्न क्षेत्रों की तरक्की को सम्बल प्राप्त हुआ है। इससे सामाजिक, आर्थिक एवं क्षेत्रीय विकास के सरोकारों में सुनहरा बदलाव आने लगा है।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply