- October 30, 2017
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस
भोपाल ———— प्रदेश में स्थापना दिवस के अवसर पर तीन दिवसीय कार्यक्रम होंगे। पहले दिन सांस्कृतिक समारोह तथा ‘मध्यप्रदेश-2022” संकल्प पर एकाग्र कार्यक्रम होगा। दूसरे दिन केवल महिलाओं से संबंधित कार्यक्रम भजन, लोक-गायन, मेला, हस्त-निर्मित वस्तुओं के स्टॉल, व्यंजन मेला, प्रतियोगिताएँ, स्वास्थ्य संबंधी कार्यशालाएँ होंगी। तीसरे दिन भारतीय खेल के प्रदर्शन एवं प्रतियोगिताएँ होंगी, जिनमें युवा वर्ग और किसान भाग लेंगे।
राजधानी भोपाल में एक नवम्बर को प्रात: 11 बजे मंत्रालय के सामने पार्क में स्थापना दिवस कार्यक्रम होगा। इस कार्यक्रम में वल्लभ भवन, सतपुड़ा और विंध्याचल भवन के शासकीय अधिकारी-कर्मचारी भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में खेल के क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले और उत्कृष्ट कार्य करने वाले राजस्व अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी शामिल किया जाएगा।
स्थापना दिवस का मुख्य कार्यक्रम भोपाल के लाल परेड मैदान में एक नवम्बर को शाम 6.30 बजे से प्रारंभ होगा। इसमें ख्याति-लब्ध कलाकारों द्वारा गायन और मंचन की प्रस्तुति होगी। नामी-गिरामी कलाकारों द्वारा मंचित इस कार्यक्रम में आम नागरिक भी भाग लेंगे। प्रत्येक जिला मुख्यालय एवं विकासखण्ड स्तर पर प्रात: 10.30 बजे मुख्य कार्यक्रम होगा, जिसमें मुख्य अतिथि द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराया जाएगा और मुख्यमंत्री का संदेश वाचन होगा। साथ ही जिला स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताएँ और कार्यक्रम होंगे।