- October 29, 2017
अप्रवासी भारतीयों ने जताई निवेश की इच्छा
भोपाल : —-मुख्यमंत्री की अमेरिका यात्रा से अप्रवासी भारतीयों का मध्यप्रदेश से रिश्ता मजबूत हुआ है। साथ ही कई उद्योग समूहों और कंपनियों ने मध्यप्रदेश की प्रगति की सराहना करते हुए यहां निवेश करने की इच्छा जताई है।
उल्लेखनीय है कि श्री चौहान को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जन्म-शताब्दी के अवसर पर भारतीय दूतावास के सहयोग से फाउंडेशन फॉर इंडिया एण्ड इंडिया डायसपोरा स्ट्डीज यूएसए द्वारा पं. दीनदयाल उपाध्याय फोरम का शुभारंभ सत्र को संबोधित करने के लिये विशेष रूप से आमंत्रित किया गया था। वे 22 अक्टूबर को वाशिंगटन डीसी अमेरिका पहुंचे थे।
इस दौरान श्री चौहान ने मध्यप्रदेश में निवेश करने की इच्छुक कई कंपनियों से भी चर्चा की। यू.एस. इंडिया बिजनेस स्ट्रैटेजिक फोरम के सौजन्य से मध्यप्रदेश में निवेश में रूचि लेने वाली उद्योगपतियों और उद्योग समूहों के प्रतिनिधियों से भी चर्चा की और उन्हें प्रदेश आमंत्रित किया।
दीनदयाल उपाध्याय फोरम के शुभारंभ सत्र में मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि विश्व समाज में मनुष्य की आंतरिक शक्ति और शांति छिन्न- भिन्न हो गई है। ऐसी स्थिति में पण्डित दीनदयाल उपाध्याय का एकात्म मानववाद और ज्यादा प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में गरीबों का उत्थान करने के लिये बनाई गई रणनीतियां और विकास कार्यक्रम पण्डित दीनदयाल उपाध्याय के एकात्म मानववाद के दर्शन से प्रेरित हैं।
महिला सशक्तीकरण की सराहना
मध्यप्रदेश में महिलाओं को सशक्त बनाने के किये गये प्रयासों को रेखांकित करते हुए श्री चौहान ने कहा कि अब बेटियों को बोझ नहीं माना जाता। लोगों की मानसिकता बदली है। महिलाओं को अधिकार सम्पन्न बनाने में मध्यप्रदेश बहुत आगे निकल गया है। यूनाईटेड स्टेट कांग्रेस की पहली हिन्दू सदस्य सुश्री तुलसी गबार्ड ने महिला सशक्तीकरण के नवाचारी प्रयासों के लिये मुख्यमंत्री श्री चौहान की सराहना की।
उन्होंने विश्व के सबसे बड़े नदी संरक्षण अभियान नर्मदा सेवा यात्रा के संबंध में भी अप्रवासी भारतीयों को बताया और इसके महत्व पर चर्चा की। वाशिंगटन में अमेरिका भारत रणनीतिक सहभागिता फोरम के अंतर्गत आयोजित बिजनेस सेमीनार में श्री चौहान ने कहा कि मध्यप्रदेश की नई औद्योगिक नीति पूरी तरह से उद्योग मित्र है। मुख्यमंत्री ने कहा कि औद्यागिक विकास के लिये जरूरी सभी अधोसंरचनाएं उपलब्ध हैं। किसानों की आय को दो गुनी करने की रणनीति अमल में लाई जा रही है।
श्री चौहान न्यू जेरेसी स्थित श्री स्वामीनारायण मंदिर पहुंचे और मध्यप्रदेश की सुख शांति और समृद्धि के लिये प्रार्थना की। श्री चौहान ने न्यूयार्क विश्वविद्यालय के ब्रूकलीन परिसर में टंडन स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग के नवाचार और उद्यमिता इन्क्यूबेशन सेंटर का भ्रमण किया। उन्होंने ऐसा ही इन्क्यूबेशन सेंटर मध्यप्रदेश के विश्वविद्यालयों के परिसर में स्थापित करने की संभावनाओं पर भी चर्चा की और न्यूयार्क विश्वविद्यालय से ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी उपलब्ध कराने में सहयोगी की भूमिका निभाने का भी आग्रह किया।
4- 5 जनवरी को ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ समिट
मुख्यमंत्री ने कांस्यूलेट जनरल आफ इंडिया न्यूयार्क में आयोजित ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ सेमीनार में कहा कि प्रदेश में चार और पांच जनवरी 2018 को ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ समिट का आयोजन किया जायेगा। उन्होंने ‘फ्रेंडस ऑफ एमपी’ फोरम की गतिविधियों को आगे बढ़ाने में योगदान देने के लिये न्यूयार्क और न्यू जेरेसी क्षेत्र में निवासरत अप्रवासी भारतीयों का अभिनंदन किया।
उन्होने प्रदेश के विकास को और गति देने के लिये विशेषज्ञों, न्यूयार्क होटल एसोसियेशन के मुख्यकार्यपालन अधिकारी श्री विजय दण्डपानी, एमआईटी के प्रोफेसर श्री गुरूमूर्ति कल्याणराम और कोलंबिया विश्वविद्यालय के प्रतिनिधिमंडल से भी चर्चा की।