• October 11, 2017

LED लाइट 45 लाख रुपये की घोटाले –पार्षद मोनिका कपूर राठी व रेखा दलाल

LED लाइट 45 लाख रुपये की घोटाले –पार्षद मोनिका कपूर राठी व रेखा दलाल

अधिकारी राजनीतिक दबाव

झज्जर/बहादुरगढ़ (गौरव शर्मा) ———हमेशा से विवादों में रहने वाली बहादुरगढ नगर परिषद इस बार एलईडी लाइटों की खरीद में 45 लाख रुपये के घोटाले की संभावना को लेकर चर्चा में है।

कांग्रेस व बीजेपी मिलकर इस घोटाले को अंजाम देने की तैयारी में है वहीं दूसरी और कई पार्षद इसका विरोध भी कर रहे है। वार्ड नंबर-15 से पार्षद मोनिका कपूर राठी व वार्ड नंबर-26 से पार्षद रेखा दलाल ने आज यहां जारी संयुक्त बयान में कहा कि नगर परिषद में लगातार नियमों व कानूनों की धज्जियां उडाई जा रही है। आए दिन कोई ना कोई घोटाला सामने आता रहता है और अधिकारियों की कार्यशैली भी संतोषजनक नहीं है।

अधिकारी राजनीतिक दबाव में आकर काम कर रहे है और सभी वार्डों में समान रुप से विकास कार्य नहीं हो रहे है। उन्होंने कहा कि अब नगर परिषद द्वारा एलईटी स्ट्रीट लाइटों को खरीदा जाना है। जिसमें साफ तौर पर घोटाला नजर आ रहा है। उन्होंने कहा कि बहादुरगढ नगर परिषद के इतिहास में आज तक ऐसा नहीं हुआ है कि टैंडर लगने के बाद किसी प्रस्ताव को पास किया गया हो।

उन्होंने कहा कि स्ट्रीट लाइट की कोटेशन के लिए बुलाई गई स्पेशल मीटिंग में सिर्फ पैसों की लूट की परमिशन लेना नगर परिषद के इतिहास में पहली बार हुआ है।

कांग्रेस और भाजपा के कुछ नेता जानबूझकर इस स्पेशल मीटिंग को बुलाने के पक्षधर थे क्योंकि उन लोगों को यह अच्छी तरह पता था कि जिस रेट पर लाइट खरीदी जानी है उसमें भारी गोलमाल है और जनता की खून पसीने की गाढ़ी कमाई जो जनता गृह कर विकास स्वरूप आदि के रूप में नगर परिषद में जमा कराती है उसको खाने का षड्यंत्र यह लोग रच रहे हैं।

उन्होंने कहा कि कुछ चापलूस व भ्रष्टाचारी पार्षद बाद में अपने आकाओ के कहने पर झूठी व अनरगल बयानबाजी करते हैं कि हम विकास के खिलाफ है जबकि हकीकत यह है कि हमें अंदेशा हो गया था कि स्ट्रीट लाइट को लेकर बहुत बड़ा घोटाला कांग्रेस और भाजपा के कुछ लोग नगर परिषद में करने वाले हैं जिसकी वजह से नगर परिषद द्वारा बुलाई गई स्पेशल मीटिंग में कुछ पार्षद नहीं गए।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply