- September 15, 2017
लापरवाह अधिकारियों को चार्जशीट—- निदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
जयपुर, 15 सितम्बर। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के निदेशक डॉ. समित शर्मा ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति, अनुप्रति, पेंशन, पालनहार, सहयोग आदि योजनाओं के लम्बित प्रकरणों का दो दिन में शत प्रतिशत निस्तारण कराना सुनिश्चित करेंगे। इसके लिए शनिवार व रविवार को कार्यालय खोलने के निर्देश जारी कर दिये हैं।
डॉ. शर्मा शुक्रवार को अम्बेडकर भवन में वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से जिलेवार संचालित इन योजनाओं की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिये कि योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी तरह की लापरवाही सहन नहीं की जायेगी तथा स्वीकृतियों व भुगतान में विलम्ब करेगा उस अधिकारी को चार्ज शीट दी जायेगी। उन्होंने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में जिलेवार ऑनलाईन रिपोर्ट कार्ड तैयार किया जा रहा है।
इससे पूर्व अतिरिक्त निदेशक श्रीमती संचिता बिश्नोई ने जिला अधिकारियों को निर्देश दिये कि छात्रवृत्ति व अनुप्रति योजना के लम्बित व आक्षेपित आवेदन पत्रों की शीघ्र पूर्ति कर निस्तारण कर भुगतान सुनिश्चित करें। उन्होंने छात्रवृत्ति के ज्यादा लम्बित प्रकरणों वाले जिला अधिकारियों को ज्यादा काम करने के निर्देश दिये।
इसी प्रकार अतिरिक्त निदेशक श्री अशोक जांगिड़ ने पालनहार योजना का लाभ जरूरतमंद बच्चों तक पहुँचाने के लिए जोर दिया।
इस अवसर पर उप निदेशक (एसीपी) श्री मुकेश अरोड़ा, सहायक निदेशक श्री योगेश शर्मा व श्री भगवान सहाय शर्मा आदि उपस्थित थे।