• September 11, 2017

जिगित्सा हेल्थ केयर को श्रेष्ठ और बेहतर सेवाएँ देने के निर्देश

जिगित्सा हेल्थ केयर को श्रेष्ठ और बेहतर सेवाएँ देने के निर्देश

भोपाल :(सुनीता दुबे)————लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री रूस्तम सिंह ने प्रदेश में एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली का संचालन करने वाली कम्पनी जिगित्सा हेल्थ केयर को श्रेष्ठ और बेहतर सेवाएँ देने के निर्देश दिये हैं। एकीकृत रेफरल ट्रांसपोर्ट प्रणाली में 108 एम्बुलेंस, जननी एक्सप्रेस, दीनदयाल चलित अस्पताल और 104 हेल्थ हेल्पलाइन सेवा केन्द्रीय एकीकृत कॉल सेन्टर से दी जा रही है।

वर्तमान में 606 दीनदयाल-108 एम्बुलेंस (556 बेसिक लाइफ सपोर्ट एवं 50 एडवांस लाइफ सपोर्ट), 735 जननी एक्सप्रेस और 144 चलित अस्पताल संचालित हैं।

दीनदयाल-108 एम्बुलेंस वाहन शासन द्वारा खरीदे जाकर संस्था को उपलब्ध करवाये गये हैं। प्रत्येक एम्बुलेंस में एक प्रशिक्षित टेक्नीशियन और एक चालक हर समय उपलब्ध रहता है। प्रत्येक जननी एम्बुलेंस में मात्र चालक होता है। जननी वाहन स्थानीय संचालकों से अनुबंधित कर उपलब्ध करवाये गये हैं।

मंत्री श्री सिंह ने बताया कि प्रदेश के 43 जिलों के चिन्हित विकास खंडों में दीनदयाल चलित जिगित्सा हेल्थ केयर द्वारा संचालित किये जा रहे हैं। विकास खंडों में 89 आदिवासी, 47 अनुसूचित जाति बहुल और पहुँचविहीन तथा 8 सांसद निधि से प्रदत्त विदिशा संसदीय क्षेत्र के शामिल हैं।

प्रत्येक मोबाइल हेल्थ यूनिट विकास खंड में ग्राम स्तर पर आशा तथा स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के समन्वय से सेवाएँ प्रदान करती है। इकाई में एक-एक चिकित्सक, लेब टेक्नीशियन, एएनएम और वाहन चालक रहता है।

Related post

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली  या  विरासत के सहारे जीत की तलाश

राहुल गांधी : अमेठी, वायनाड, अब रायबरेली या विरासत के सहारे जीत की तलाश

राजनीति में कब क्या हो जाए, कुछ भी नहीं कहा जा सकता। कांग्रेस की स्थिति कमोवेश…
सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान  : श्री पी के रुस्तगी, अध्यक्ष, कॉर्पोरेट मामलों की समिति

सेबी से तिमाही आधार पर परिपत्र जारी करने का भी आह्वान : श्री पी के रुस्तगी,…

नई दिल्ली——अच्छी तरह से विनियमित पूंजी बाजार सकारात्मक आर्थिक गतिविधियों के लिए एक अच्छा चक्र बनाने…
अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

अमित गुप्ता बनाम भारतीय दिवाला और दिवालियापन बोर्ड : पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री

नई दिल्ली    —एनसीएलटी  और पीएचडीसीसीआई की आईबीसी समिति ने माननीय बॉम्बे उच्च न्यायालय के फैसले पर…

Leave a Reply