• August 30, 2017

सीकर में प्रधानमंत्री—672 करोड़ रूपये की लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकार्पण

सीकर में प्रधानमंत्री—672 करोड़ रूपये की लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग का लोकार्पण

जयपुर,—————प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को उदयपुर के खेल गांव से सीकर जिले की 672 करोड़ रुपये की लागत की राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 65 के राजस्थान बॉर्डर फतेहपुर-सालासर खण्ड का रिमोट से बटन दबाकर (डिजीटाइजेशन) सीधे प्रसारण से लोकार्पण किया। सीधे प्रसारण को लोगों ने बड़े उत्साह से देखा।

यह राष्ट्रीय राजमार्ग राजस्थान बॉर्डर फतेहपुर सालासर खण्ड की कुल लम्बाई 154.141 किलोमीटर है इसका कुछ हिस्सा सीकर जिले में 45.616 किलोमीटर क्षेत्र निर्माण किया गया है। इस खण्ड का कार्य दो लेन मय पक्की पटरी चौडाईकरण एवं उन्नयन बी.ओ.टी. आधारित पद्वति पर राष्ट्रीय राजमार्ग विकास परियोजना के चतुर्थ चरण के अन्तर्गत किया गया है। यह परियोजना चूरू व सीकर जिले के अन्तर्गत आता है यह राजस्थान व हरियाणा को जोड़ता है।

परियोजना के अन्तर्गत दो बाईपास राजगढ़ व चूरू की लम्बाई 22.25 किलोमीटर है। जिसमें 51 पुलिया, 48 बस स्टेण्ड, 7 मेजर जंक्शन, 57 माईनर जक्शन, 3 रेल्वे ओवर ब्रिज, 3 वाहन अण्डरपास, 7 मवेशी, पैदल यात्री अण्डरपास तथा 3 ट्रक पांर्किग स्थलो का निर्माण किया गया है। इस परियोजना से चूरू सीकर जिले के लगभग 5 लाख लोग लाभान्वित होगें। इसके तहत पर्याप्त शुल्क संग्रहण के लिए ग्राम गनेड़ी, ढाढण व शोभासर मे टोल प्लाजा स्थापित किये गये है।

लोकापर्ण समारोह में जिले की लक्ष्मणगढ़ तहसील के ग्राम गनेड़ी में कार्यक्रम में दो बड़ी एलईडी स्क्रीन लगाकर उदयपुर के खेल गांव से सीधा प्रसारण किया गया। सीधा प्रसारण लोगों ने बड़े उत्साह से देखा। यहां हजारों की तादाद में गनेड़ी व आसपास के क्षेत्रों के महिला-पुरूषों ने प्रधानमंत्री के सीधे प्रसारण को देखा।

जिला कलेक्टर श्री नरेश कुमार ठकराल, उपखण्ड अधिकारी श्री अनिल कुमार महला, पीडब्ल्यूडी के अधीक्षण अभियंता श्री जी.सी. मीणा, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारीगण, तहसीलदार एवं जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों सहित सरपंच कपिल शर्मा, समाज सेवी श्री मनोज सिघानिया श्री हमीर खां, गुलाब भातरा, श्री नन्दलाल कुमावत, श्री जुगलमोर, श्री अलादीन खां, श्री गणेश नारायण, श्री पवन मोदी आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर जिला स्तरीय व अधिकारियों का माला व साफा ओढ़ाकर स्वागत किया गया।

Related post

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

राजस्थान, गुजरात में एनर्जी ट्रांज़िशन में रफ्तार के लिए नई नीतियों ज़रूरी: IEEFA

लखनऊ —-रिन्युवल एनर्जी में अग्रणी माने जाने वाले राज्य राजस्थान और गुजरात को अपने एनर्जी ट्रांज़िशन…
ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…

Leave a Reply