- August 25, 2017
पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ-बिना योग्यता सोनोग्राफी करते होम्योपैथी चिकित्सक गिरफ्तार
जयपुर———– राज्य पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने गुरूवार को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के तहत् कार्यवाही करते हुए नागौर जिले के लाडनू कस्बे के एम.एन.घोड़ावत हॉस्पिटल में सोनोग्राफी करने की योग्यता के बगैर ही सोनोग्राफी करते होम्योपैथी चिकित्सक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है। यह पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की इस वित्तीय वर्ष की भू्रण लिंग जांच के विरूद्ध 30 वीं कार्यवाही की गयी है।
अध्यक्ष, राज्य समुचित प्राधिकारी व मिशन निदेशक एनएचएम श्री नवीन जैन ने बताया कि गिरफ्तार किया गया होम्योपैथी चिकित्सक राजेंद्र सिंह आर्य के द्वारा अपंजीकृत सोनोग्राफी करने व भू्रण लिंग जाचं में लिप्त रहने की मुखबिर से शिकायत मिली। मुखबिर की सूचना का सत्यापन करवाने के पश्चात् डिकॉय के लिए रणनीति बनाई गयी एवं हॉस्पिटल में बोगस ग्राहक बनाकर टीम की सदस्य डिकॉय गर्भवती को सोनोग्राफी से भू्रण के लिंग की जांच के बहाने भेजा गया।
श्री जैन ने बताया कि अस्पताल में डॉक्टर ने डिकॉय गर्भवती की संबंधित सामान्य जाँच करने के बाद सोनोग्राफी के लिए उसे अपने चेंबर में बुलवाया। उसने गर्भवती से सोनोग्राफी की फीस ली और सोनोग्राफी कर दी। डिकॉय गर्भवती से इशारा मिलते ही मौजूद पीसीपीएनडीटी टीम ने हॉस्पिटल में छापा मारा।
इस दौरान टीम को डॉक्टर राजेंद्र सिंह आर्य सोनोग्राफी करते हुए पाया गया जिसने मांगे जाने पर टीम को सोनोग्राफी करने की योग्यता दस्तावेज उसके पास नहीं होना बताया। चिकित्सक को पीसीपीएनडीटी अधिनियम के विरूद्ध सोनोग्राफी करने पर गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार चिकित्सक को 25 अगस्त को लाडनू कोर्ट में पेश किया जायेगा !
डिकॉय कार्यवाही में पुलिस निरीक्षक उमेश निठारवाल, निरीक्षक उम्मेद सिंह शामिल थे।