एसएलएसडब्ल्यूसी एवं एमए ने की स्वीकृत 9 औद्योगिक इकाईयां

एसएलएसडब्ल्यूसी एवं एमए ने की स्वीकृत 9 औद्योगिक इकाईयां

शिमला ———-राज्य स्तरीय एकल खिड़की स्वीकृति एवं अनुश्रवण प्राधिकरण (एसएलएसडब्ल्यूसी एवं एमए) की 9 नए प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की गई। इनमें एशियन कंकरीट एण्ड सीमेंट प्राईवेट लिमिटेड, ईस्टमैन ऑटो एण्ड पावर लिमिटेड तथा सम्पूर्ण लेयर फार्मिंग प्राईवेट लिमिटेड भी शामिल है। इसके अतिरिक्त, 13 इकाईयों के विस्तार की स्वीकृति भी दी गई। बैठक में 526.32 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश को स्वीकृति प्रदान की गई, जिससे लगभग 1963 लोगों के लिए रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की।

श्री वीरभद्र सिंह ने सुनियोजित ढंग से कार्य करने वाली परियोजनाओं का पता लगाने के लिए समीक्षा बैठक आयोजित करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समीक्षा बैठक समस्याओं के समाधान का पता लगाने में सहायक सिद्ध होगी।

बैठक में कुल 22 प्रस्तावों तथा 9 नए प्रस्तावों को मंजूरी दी गई, जिसमें 457.69 करोड़ रुपये का निवेश शामिल है तथा 881 लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे। इसके अतिरिक्त, 13 इकाईयों को विस्तार की स्वीकृति प्रदान की गई, जिसमें 239.58 करोड़ रुपये का निवेश तथा लगभग 1082 लोगों के लिए रोजगार की संभावना शामिल है।

स्वीकृति प्राप्त करने वाली मुख्य इकाईयों में कैडिला हैल्थ केयर लिमिटेड बद्दी, सिपला लिमिटेड मालपुर, आरसीआई इंण्डस्ट्रीज एण्ड टैक्नोलॉजीज, स्पैनज हैल्थ केयर माजरा, पिडिलाईट इण्डस्ट्रीज, स्टील यूनिटस, लिवगार्ड बैटरीज प्राईवेट लिमिटेड इत्यादि शामिल हैं।

उद्योग मंत्री श्री अग्निहोत्री, मुख्य सचिव श्री वी.सी. फारका, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री तरूण श्रीधर, श्री श्रीकांत बाल्दी, श्री तरूण कपूर, श्रीमती मनीषा नन्दा, श्री ए.जी.वी प्रसाद, सलाहकार उद्योग श्री राजेन्द्र चौहान, उद्योग विभाग के निदेशक श्री राजेश शर्मा तथा राज्य सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply