• August 23, 2017

फसल बीमा, राहत भुगतान व रेस्टोरेशन कार्यों की समीक्षा–प्रमुख सचिव

फसल बीमा, राहत भुगतान व रेस्टोरेशन कार्यों की समीक्षा–प्रमुख सचिव

जयपुर——– प्रमुख सचिव कृषि श्रीमती नील कमल दरबारी ने सोमवार को सिरोही जिले का दौरा कर फसल बीमा, राहत भुगतान व रेस्टोरेशन कार्यों की समीक्षा की। जिले में अतिवृष्टि से हुई फसलों के खराबे के संदर्भ में विस्तृत चर्चा कर आवश्यकतानुसार बजट आवंटन का विश्वास दिलाया तथा नियमानुसार राहत मिले, यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने प्रशासन व जन प्रतिनिधियों द्वारा आपदा की घडी में किये गए कार्यों की प्रशंसा की।

प्रमुख शासन सचिव ने अतिवृष्टि के कारण कट गए खेतों , खराब हुई फसलों का निरीक्षण किया और वहां के निवासियों से भी मुलाकात की। अतिवृष्टि के पश्चात् मौसमी बीमारियों की रोकथाम हेतु औषधियां पर्याप्ता मात्रा में सुनिश्चित करने और पानी के सेम्पल लेने की हिदायत भी दी।

आपदा प्रबंधन सहायता एवं नागरिक सुरक्षा के शासन सचिव श्री हेमंत गेरा ने एसडीआरएफ नोर्मस से अवगत कराते हुए निर्देश दिए कि प्राथमिकताएं पहले से तय कर लें ताकि बजट आवंटन के साथ ही आवश्यक कार्य समय पर सम्पादित हो सके। समीक्षा के दौरान कलक्टर श्री संदेश नायक ने जिले में अतिवृष्टि के दौरान खराब हुई फसलों, भुगतान प्रक्रिया एवं अतिवृष्टि के दौरान जिला प्रशासन द्वारा किये गए बचाव व राहत कार्यों की जानकारी दी। उन्होंने अवगत कराया कि अत्यधिक वर्षा के कारण जिले के 508 गांवों में 33 प्रतिशत से ज्यादा खराबा हुआ है।

श्रीमती दरबारी ने पटवार मण्डल वरमाण एवं सोनेला के सोनानी ग्राम में तेज बहाव से खातेदारी जमीन में हुए मिट्टी के कटाव और नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को विशेष शिविर लगाकर लोगों को राहत दिये जाने के भी निर्देश दिए तथा वरमाण पुलिया पर चल रहे मरम्मत कार्यों को देखा।

प्रमुख शासन सचिव ने मौके पर बाढ़ प्रभावित काश्तकारों से रूबरू होकर बाढ़ से हुये नुकसान की क्षतिपूर्ति हेतु आश्वासन दिया। ग्रामवासियों ने राजस्व विभाग द्वारा बाढ़ उपरान्त प्रभावितों को मुआवजा वितरण की कार्यवाही पर संतोष व्यक्त किया।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply