- August 20, 2017
पर्यावरण संरक्षण के लिये अक्षय ऊर्जा अपनाना जरूरी — मुख्यमंत्री
जयपुर——मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे ने अक्षय ऊर्जा दिवस (20 अगस्त) के अवसर पर प्रदेशवासियों से अपील की है कि वे पर्यावरण संरक्षण के लिए ऊर्जा के अक्षय स्रोतों के उपयोग का संकल्प लें।
श्रीमती राजे ने अपने संदेश में कहा कि कोयला, गैस तथा पेट्रोलियम जैसे परम्परागत ऊर्जा के संसाधन सीमित मात्रा में हैं। ऎसे में सुरक्षित भविष्य तथा प्रदूषण मुक्त पर्यावरण के लिए हमें सौर, पवन, बायोमास एवं जैव ईंधन जैसे अक्षय ऊर्जा के स्रोतों का उपयोग करना चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राजस्थान अक्षय ऊर्जा के विकास के लिए उपयुक्त क्षेत्र है। राज्य सरकार ने अक्षय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए उत्कृष्ट कार्य किया है और हमारे प्रयासों से आज राजस्थान सौर ऊर्जा के क्षेत्र में काफी आगे बढ़ चुका है।