एनजीटी का दो-दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन

एनजीटी का दो-दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन

भोपाल : (सुनीता दुबे)——-राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) की मध्य क्षेत्रीय बैंच, भोपाल द्वारा 29-30 जुलाई को भोपाल में दो-दिवसीय क्षेत्रीय सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में होने वाले सम्मेलन में राज्य पर्यावरण पुरस्कार भी दिये जायेंगे।

राष्ट्रीय हरित अधिकरण के अध्यक्ष जस्टिस स्वतंतर कुमार, मध्य क्षेत्र के सदस्य जस्टिस दलीप कुमार सहित मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के उच्च न्यायालय के न्यायाधीश, न्यायिक सदस्य, भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी और विषय-विशेषज्ञ सम्मेलन में भाग ले रहे हैं।

सम्मेलन में ‘नदी एवं जैव-विविधता संरक्षण”, ‘जलीय क्षेत्रों का संरक्षण” तथा ‘प्रदूषण और सतत विकास” पर तकनीकी सत्र होंगे। नदी एवं जैव-विविधता संरक्षण सत्र में मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय के जस्टिस प्रकाश श्रीवास्तव, पद्मभूषण श्री एच.एस. पवार, अपर मुख्य सचिव श्री दीपक खांडेकर, मध्यप्रदेश जैव-विविधता बोर्ड के सदस्य सचिव श्री आर. श्रीनिवास मूर्ति और एडमिन स्टॉफ कॉलेज, हैदराबाद के अपर संचालक श्री अचलेन्द्रन रेड्डी भाग लेंगे।

जलीय क्षेत्रों का संरक्षण सत्र में राजस्थान उच्च न्यायालय के जस्टिस पी.एस. भाटी, राजस्थान के अपर मुख्य सचिव श्री एन.सी. गोयल, राजस्थान नदी-कछार प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री राम वेदिरे और राजस्थान के ही अपर प्रधान मुख्य वन संरक्षक डॉ. डी.एन. पाण्डे मौजूद रहेंगे।

प्रदूषण और सतत विकास सत्र में पश्चिम क्षेत्र बैंच, पुणे के सदस्य जस्टिस यू.डी. साल्वी, दक्षिण क्षेत्रीय बैंच, चैन्नई के विशेषज्ञ सदस्य श्री पी.एस. राव, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अमन सिंह और छत्तीसगढ़ पर्यावरण एवं आवास सचिव श्री संजय शुक्ला भाग लेंगे। तीनों ही सत्रों के बाद 20-20 मिनट की खुली परिचर्चा भी होगी।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश जस्टिस ए.के. सीकरी और विशिष्ट अतिथि जस्टिस अरुण मिश्रा होंगे।

Related post

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में  – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

तीसरे चरण : 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में – रात 8 बजे तक 61.45% मतदान

आम चुनाव के तीसरे चरण में 11 राज्यों/केंद्रशासित प्रदेशों में शांतिपूर्ण मतदान मतदान प्रतिशत – रात…
विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी : विनिता झा

विश्व अस्थमा दिवस 07 मई : : अस्थमा की रोकथाम के लिए बचाव और सतर्कता है जरूरी…

आकांक्षा प्रिया———   निया भर के लोगों में अस्थमा सांस से जुड़ी हुई एक गंभीर समस्या बनी…
पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

पुस्तक समीक्षा : लेखिका एवं व्यंग्यकार रिंकल शर्मा रचित “बुरे फंसे” पुस्तक

आकांक्षा प्रिया————– पिछले दिनों मेरे द्वारा पढ़ी जाने वाली पुस्तक रही “बुरे फंसे”, जो कि एक हास्य…

Leave a Reply