राष्ट्रीय लोक अदालत-एक लाख 80 हजार मुकदमा चिन्हित

राष्ट्रीय लोक अदालत-एक लाख 80 हजार मुकदमा  चिन्हित

जयपुर————-राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरिष्ठ न्यायाधिपति श्री के.एस. झवेरी ने शनिवार को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ में तीसरी राष्ट्रीय लोक अदालत का दीप प्रज्वलित कर उद्घाटन किया।
DSC_8883
राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सदस्य सचिव श्री एस.के.जैन ने बताया कि शनिवार को जोधपुर उच्च न्यायालय एवं प्रदेशभर के अधीनस्थ न्यायालयों में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत आयोजन किया जा रहा है। जिसमें राजीनामा योग 1 लाख 80 हजार मुकद्मे चिन्हित कर रखे गये है। उन्होंने बताया कि उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के लिए लगभग 1 हजार 500 एवं राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर में लगभग 2 हजार मुकद्मे रखे गये है। उन्होंने संभावना जाताई की अधिकतर मुकदमों का राजीनामे के द्वारा निस्तारण हो जायेगा।

श्री जैन ने बताया कि लोक अदालत में पेंशन, सेवानिवृत्ति लाभ, एन आई एक्ट के मामले, पारिवारिक मामले, औद्योगिक विवाद, स्थानान्तरण, पेंशन, चयनित वेतन श्रृंखला, केन्द्रीय प्रशासनिक अधिकरण के आदेशों के विरूद्ध दायर याचिका, मोटर वाहन दुर्घटना अधिकरण के अवार्ड के विरूद्ध अपीलें, जेडीए से संबंधित विवाद, पैरोल व प्रिलिटिगेशन आदि से संबंधित प्रकरणों को सम्मिलित किया गया है।

उन्होंने बताया कि राष्टीय लोक अदालत में लिये गये निर्णय अन्तिम होने के साथ इस मुकद्मे की अपील देश के किसी भी न्यायालय में नहीं हो सकती और यह अन्तिम निर्णय होता है । उन्होंने बताया कि शनिवार को राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के माननीय न्यायाधिपति सर्वश्री बनवारी लाल शर्मा, श्री विजय कुमार व्यास, श्री संजीव प्रकाश शर्मा, श्री अशोक कुमार गोड़ एवं श्री मो. रफीक इन न्यायाधीशों ने नियमित सुनवाई कर प्रकरणों का निस्तारण कर वादी व परिवादी को राहत पंहुचाई गई।

इस अवसर पर राजस्थान उच्च न्यायालय के अनेक वरिष्ठ न्यायाधिपति एवं वरिष्ठ अधिव्यक्तागण, राज सरकार के विभिन्न विभागों के अनेक वरिष्ठ अधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply