- July 8, 2017
“प्रोजेक्ट उत्कर्ष” 100 विद्यालयों में स्मार्ट क्लास का शुभारंभ
जयपुर———-सरकारी विद्यालयों में सूचना प्रौद्योगिकी एवं क्विज आधारित अधिगमन प्रणाली द्वारा शिक्षा में गुणात्मक परिवर्तन लाने के लिए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में मोइनी फाउंडेशन जयपुर व शिक्षा विभाग जयपुर द्वारा तथा एचडीएफसी बैंक के सहयोग से संचालित प्रोजेक्ट उत्कर्ष का शुभारंभ शुक्रवार को हुआ।
जयपुर जिले में प्रथम चरण में जयपुर पूर्व, जयपुर पश्चिम, झोटवाड़ा, शाहपुरा, आमेर, गोविंदगढ़ जालसु ब्लाॅक के 100 आईसीटी सुविधायुक्त सरकारी विद्यालयों में ‘प्रोजेक्ट उत्कर्ष‘ आरंभ किया गया है।
जिला शिक्षा अधिकारी श्री महेश गुप्ता ने राजकीय सिंधी बालिका उच्च माद्यमिक विद्यालय जवाहर नगर जयपुर में इसकी शुरूआत की। उन्होंने विद्यालय में प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अंतर्गत संचालित स्मार्ट क्लास में कक्षा 9वीं की छात्राओं से इस प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी ली तथा सवाल जवाब किए।
छात्र-छात्राओं ने बताया कि हमे स्मार्ट क्लास में पढ़ना अच्छा लगता हैं, हमारी ई मेल आईडी से लॉगिन कर छोटे छोटे प्रश्नों से पढ़ना व क्विज द्वारा पाठ को समझने में आसानी होती हैं। इसमें दिये गए विज्ञान के प्रेक्टिकल से मॉडल तैयार करते हैं, ऑनलाइन व ऑफलाइन अपना होमवर्क व टेस्ट देकर अपनी तैयारी की जाँच कर लेते हैं।
इस अवसर पर एडीपीसी रमसा श्री बहादुर सिंह, प्रोग्राम अधिकारी सुभाष माहेश्वरी, मोइनी फाउंडेशन के संस्थापक श्री अरविंद थानवी, निदेशक श्री विजय व्यास, प्रोग्राम अधिकारी, एचडीएफसी बैंक से ब्रांच मैनेजर राम के. दत्ता एवं राहुल गुप्ता तथा विद्यालय प्रधानाचार्या श्रीमती मधु कालानी एवं 100 विद्यालयों के संस्था प्रधान उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि राज्य के जयपुर सहित 9 जिलों झालावाड़,बाराँ,जोधपुर, उदयपुर, सवाईमाधोपुर, हनुमानगढ़, पाली व अजमेर की 1400 से ज्यादा विद्यालयों में प्रोजेक्ट उत्कर्ष शुरू किया गया है। इसके द्वारा 1 लाख से ज्यादा विद्यार्थि लाभान्वित हो रहे हैं।
छात्र क्विज व प्रश्नोत्तरी व ‘कौन बनेगा करोड़पति‘ की तर्ज पर खेल-खेल में सरलव सुरुचिपूर्ण तरीके से पढ़ते हैं। साथ ही स्कूली शिक्षा से संबंधित आरबीएसई व एनसीईआरटी (हिन्दी माध्यम) की टेक्स्ट-बुक्स, गणित वीडियो, साइन्स वीडियो, विज्ञान के प्रयोग, एनीमेशन आदि का भी इसमे समावेश किया गया है, जिससे छात्र-छात्राएँ आसानी से स्वयं अध्ययन करते हैं।