बकाया 136 करोड़ 26 लाख रुपए—इन्स्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कोटा की भूमि वापस करें – उद्योग मंत्री

बकाया 136 करोड़ 26 लाख रुपए—इन्स्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड कोटा की भूमि वापस करें – उद्योग मंत्री

जयपुर———-उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने केन्द्र सरकार के उपक्रम इन्स्ट्रूमेंटेषन लिमिटेड कोटा को कोटा व जयपुर में राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि में से वर्तमान में उपलब्ध भूमि मय निर्मित फैक्ट्री और टाउनषीप के राज्य सरकार को समर्पित करने को कहा है।

उन्होने कहा कि रिवाइवल पैकेज के पेटे उपलब्ध कराए गए ब्याज मुक्त ऋण पेटे बकाया 136 करोड़ 26 लाख रुपए के समय पर पुनर्भुगतान नहीं होने के कारण देय दण्डनीय ब्याज की राषि को माफ करने परविचार किया जाएगा।

उद्योग मंत्री श्री षेखावत की अध्यक्षता में यह बैठक गुरूवार को सचिवालय में इन्स्ट्रूमेंटेषन लिमिटेड कोटा को राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई भूमि में से उपलब्ध भूमि और बकाया ऋण राषि के निस्तारण के संबंध में आयोजित की गई थी। बैठक में केन्द्र व राज्य सरकार के उच्च अधिकारी उपस्थिति थे। उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार द्वारा इन्स्ट्रूमेंटेषन लिमिटेड कोटा को बंद करने का निर्णय किया जा चुका है।

उद्योग मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इन्स्ट्रूमेंटेषन लिमिटेड को लीज पर निःषुल्क उपलब्ध कराई गई भूमि में से अब कोटा में 182 एकड़ भूमि और जयपुर के सीतापुरा में 10.59 एकड़ भूमि उपलब्ध है। इसमें से .59 एकड़ भूमि का मालिकाना हक इन्स्ट्रूमेंटेषन लिमिटेड का होने के कारण इस भूमि की बाजार दर के अनुसार राषि तय कर उस राषि का समायोजन ब्याजमुक्त ऋण पेटे किया जाएगा। श्री शेखावत ने बताया कि केन्द्र सरकार द्वारा इन्स्ट्रूमेंटेषन लिमिटेड कोटा को अंतिम रूप से बंद किया जा चुका है और देनदारियां भी लगभग पूरी हो चुकी है।

श्री शेखावत ने कहा कि राज्य सरकार ने इन्स्ट्रूमेंटेषन लिमिटेड के रिवाइवल हेतु राहत पैकेज के रूप में 145 करोड़ रुपए ब्याज मुक्त ऋण के रूप में उपलब्ध कराए थे। इन्स्ट्रूमेंटेषन लिमिटेड द्वारा इसकी किष्तों का समय पर पुनर्भुगतान नहीं करने सेवर्तमान में 136 करोड़ 26 लाख रुपए बकाया है।

उन्होंने समय पर पुनर्भगतान नहीं करने के कारण लगने वाले दण्डनीय ब्याज को माफ करने पर विचार करने का आष्वासन देते हुए केन्द्र से बकाया राषि 136 करोड़ 26 लाख रूपए षीघ्र भुगतान करने का आग्रह किया।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव वित श्री डीबी गुप्ता, उद्योग श्री राजीव स्वरूप, नगरीय विकास श्री मुकेष शर्मा, केन्द्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के संयुक्त सचिव श्री षिवानंद, आयुक्त उद्योग श्री कुंजी लाल मीणा, रीको एमडी मुग्धा सिन्हा, निदेषक भारी उद्योग रितु पाण्डे, सीएमडी इन्स्ट्रूमेंटेषन लिमिटेड कोटा श्री एमपी ईष्वर, अतिरिक्त निदेषक उद्योग श्री एलसी जैन, संयुक्त सचिव उद्योग नीतू बारुपाल व सहायक निदेषक उद्योग श्री अमिताभ बोहरा उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply