- July 7, 2017
चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण
जयपुर——–चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, राज्यमंत्री श्री बंशीधर खण्डेला गुरुवार को बांसवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय का आकस्मिक निरीक्षण किया और चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए।
श्री खंडेला अचानक साय महात्मा गांधी चिकित्सालय पहुंचे। उन्होंने यहां पर नवनिर्मित एमसीएच यूनिट में एसएनसीयू वार्ड, नियोनेट आईसीयू, गायनिक आॅपरेशन थियेटर, मातृ एवं शिशु वार्ड, फेमिली सेंटर्ड केयर, नसबंदी प्रशिक्षण केन्द्र का निरीक्षण किया और यहां पर रोगियों को दी जाने वाली सेवाओं के बारे में विस्तार से जानकारी लेकर बेहतर सेवाएं देने के निर्देश दिए।
उन्हेांने वार्ड की समुचित साफ-सफाई सुनिश्चित करने के साथ ही उपलब्ध संसाधनों का अधिकतम उपयोग करते हुए माताओं और शिशुओं को उच्च स्तरीय चिकित्सा सेवाएं देने को पाबंद किया। उन्होंने चिकित्सालय में उपलब्ध संसाधनों के बारे में भी जानकारी ली।
इस दौरान पीएमओ श्री वी.के.जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. रंजन चरपोटा ने राज्यमंत्री को चिकित्सालय का अवलोकन कराते हुए जानकारी दी। इस मौके पर अतिरिक्त जिला कलक्टर श्री हिम्मतसिंह बारहठ, एनएचएम अरबन प्रभारी डाॅ. वनिता त्रिवेदी सहित चिकित्साधिकारी मौजूद थे।