• June 29, 2017

40 हजार ई- मित्रों पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन से रिटर्न तक की सुविधा

40 हजार ई- मित्रों पर जीएसटी रजिस्ट्रेशन से रिटर्न तक की सुविधा

जयपुर————उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत ने कहा है कि एक जुलाई से देश में जीएसटी लागू होना युगातंरकारी परिवर्तन है और इससे उद्योग-धंधों, रोजगार सहित सभी क्षेत्रों में देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 82 फीसदी यानी 4 लाख 74 हजार से अधिक नेे जीएसटी पर माइग्रेशन कर लिया है जबकि राष्ट्रीय ओसत अभी 71 प्रतिशत है।

????????????????????????????????????
उद्योग व राजकीय उपक्रम मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत,प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री प्रेम सिंह मेहरा, वित्त सचिव राजस्व श्री प्रवीण गुप्ता

श्री शेखावत ने कहा कि दुनिया के 160 देशों में पहले से ही माल एवं सेवा कर (जीएसटी) व्यवस्था लागू है। जीएसटी लागू करना अर्थ व्यवस्था के क्षेत्र में बड़ा सुधारात्मक कदम है। उन्होेंने कहा कि जीएसटी को लेकर किसी तरह का भय व संदेह की आवश्यकता नहीं है।

श्री शेखावत ने कहा कि जीएसटी परिषद की बैठक में राज्य सरकार द्वारा राजस्थान के कारोबार और कारोबारियों के पक्ष को पुरजोर तरीके से रखा गया और अनेक स्तर पर जीएसटी की दरों को कम व युक्तिसंगत कराने में सफल रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह अनवरत प्रक्रिया है और परामर्श समिति के सदस्यों द्वारा दिए जा रहे सुझावों व राज्य के हितों के अनुसार इसमें सुधार करवाने के प्रयास किए जाएंगे।

उद्योग मंत्री श्री शेखावत ने कारोबारियों से जीएसटी को लेकर भय को निकालने पर जोर देते हुए कहा कि चीन से या अन्य आयातित उत्पादों की तुलना में हमारे उत्पाद महंगे होने के भ्रम से हमें निकलना होगा। उन्होंने कहा कि पूरी व्यवस्था को आसान बनाया गया है, केवल भय और हिचक निकालने की आवश्यकता है। उन्होेंने कहा कि कर व्यवस्था की सुधार की दिशा में यह प्रगतिशील कदम है।

उद्योग मंत्री श्री शेखावत बुधवार को सचिवालय में जीएसटी परामर्श समिति की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जुलाई से राज्य के 40 हजार ई-मित्रों पर रजिस्ट्रेशन से लेकर रिटर्न भरने तक की सभी सुविधाएं उपलब्ध होगी। इसी तरह से राज्य सरकार द्वारा हेल्प लाईन, हेल्प डेस्क के साथ ही वेबसाइट पर वीडियो क्लिपिंग्स उपलब्ध है।

उन्होंने प्रदेश में सीआईआई, फोर्टी, फिक्की, चेंबर ऑफ कामर्स व अन्य उद्योग संघों द्वारा कार्यशालाएं व सेमिनार आदि आयोजित कर जीएसटी के संबध में जनचेतना अभियान(अवेयरनेस) चलाने की सराहना की।

बैठक में सीआईआई, चैंबर ऑफ कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज, फोर्टी, फिक्की सहित उद्योग संघों के प्रतिनिधियों ने एक स्वर में मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे और उद्योग मंत्री श्री राजपाल सिंह शेखावत का राजस्थान के हितों की रक्षा करने पर आभार व्यक्त किया और एक जुलाई से जीएसटी लागू करने का स्वागत किया। उन्होेंने बताया कि संघों द्वारा प्रदेश में सेमिनार, कार्यशालाओं आदि का आयोजन कर व्यापारियों को जीएसटी नियमों के प्रति जागरुक किया जा रहा है।

प्रमुख शासन सचिव वित्त श्री प्रेम सिंह मेहरा, वित्त सचिव राजस्व श्री प्रवीण गुप्ता ने उद्योग संघों के प्रतिनिधियों के संदेहों का समाधान कर विस्तार से जानकारी दी। वाणिज्य कर आयुक्त श्री आलोक गुप्ता ने प्रस्तुतिकरण के माध्यम से जीएसटी के संबंध में राज्य सरकार द्वारा किए गए कदमों की विस्तार से जानकारी दी।

बैठक में उद्योग, विधि, बीआईपी, वाणिज्य कर, आयकर सहित संंबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ ही जीएसटी परामर्श समिति के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।

Related post

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष-: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि

12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस पर विशेष- युवावस्था: शक्ति, जिम्मेदारी और भविष्य की ओर एक दृष्टि कुछ कर…
गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना लतीफ का सफाया ही

गुजरात में बीजेपी का सता में आना गुजरात  *”हिंदुत्व की प्रयोगशाला”* । गुजरात पहला राज्य है,…

Leave a Reply