- June 9, 2017
बेटी बचाओं ठग से सावधान ! -सीडीपीओ सूषमा रानी
झज्जर/ बहादुरगढ़(गौरव शर्मा)————महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना जिला झज्जर बहादुरगढ़ अधिकारी सुषमा रानी ने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वे बेटी बचाओं-बेटी पढ़ाओ योजना के तहत ठगी करने वाले लोगों से बचे यदि कोई भी व्यक्ति योजना के तहत आपको लाभ पहुँचाने का आश्वासन देकर आपसे रुपए वसूलता है तो इसकी जानकारी जिला प्रशासन को अवश्य दें।
विभाग के संज्ञान में आया है कि कुछ शरारती तत्व समाज के भोले-भाले लोगों को गुमराह करके बेटी बचाओं – बेटी पढ़ाओ योजना का हवाला देकर उनसे फर्जी फार्म भरवा रहे है। ऐसे ठग लोगों को कहते है कि आपको इस योजना के अंतर्गत 2 लाख रूपये मिलेंगे।
अधिकारी सूषमा ने बताया कि उन्होंने अपने बहादुरगढ़ लाइनपार दौरे के दौरान आगनबाड़ी वर्कर्रो से भी सुना कि इस तरह के फ़्रौड फार्म यहाँ भी घूम रहे लेकिन उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे कोई स्कीम नही है।
सीडीपीओ अधिकारी सुषमा ने कहा कि सरकार व विभाग द्वारा ऐसी कोई योजना नही चलाई जा रही है यदि कोई व्यक्ति इस योजना के अंतर्गत लाभ दिलाने की बात कहे तो इसकी तुरन्त सूचना प्रशासन व विभाग को दे।