- June 4, 2017
लड़कियों की साक्षरता दर में आशातीत वृद्धि : मुख्यमंत्री
शिमला —-(हिमाचल प्रदेश)———-मुख्यमंत्री ने रोहडू विधानसभा क्षेत्र के प्रवास के दौरान जांगला में आज 11 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले शिक्षण संस्थानों की आधारशिला रखने के साथ-साथ 7 करोड़ रुपये से निर्मित पेयजल योजनाओं तथा सड़क परियोजनाओं के लोकार्पण किए।
उन्होंने 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला जांगला के विज्ञान प्रयोगशाला भवन, 3.12 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खशधार भवन, 4.37 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मसली की आधारशिलाएं रखीं। उन्होंने 23 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए गए वन विश्राम गृह खशधार तथा 2.05 करोड़ रुपये की लागत से ग्राम पंचायत शेखाल में निर्मित उठाऊ पेयजल योजना का शुभारंभ किया।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों की कन्याएं अब कॉलेज जा रही हैं तथा उल्लेखनीय प्रदर्शन कर समाज में और अधिक योगदान देने में सक्षम बन रही है।
उन्होंने कहा कि पॉलिटेक्निक कॉलेज रोहडू के कन्या छात्रावास से छात्राओं को व्यावसायिक पाठ्यक्रम के दौरान आवास की सुविधा भी प्राप्त होगी। गंगटोली में लड़कों के लिए खेल छात्रावास से प्रदेश के प्रतिभाशाली व उभरते हुए खिलाड़ियों को प्रशिक्षण की सुविधा प्राप्त होगी।
मुख्यमंत्री ने जांगला में पशु औषधालय तथा रावमापा जांगला को आदर्श स्कूल का दर्जा प्रदान करने की घोषणाएं की। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को जांगला स्कूल के विज्ञान भवन के निर्माण का कार्य एक वर्ष में पूरा करने के निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री का भलून, जोली, सेरी, डंगसा, शलवट, समोली, सीमा, बड़ियारा और जिग्हा घाटी में लोगों ने भव्य स्वागत किया।
ग्राम पंचायत जांगला की प्रधान मधुबाला तथा जिला परिषद के उपाध्यक्ष सुरेन्द्र रेटका भी इस अवसर पर उपस्थित थे।