• June 4, 2017

जल स्टार रमेश गोयल श्री चित्रगुप्त सम्मान 2017 सम्मानित

जल स्टार रमेश गोयल  श्री चित्रगुप्त सम्मान 2017 सम्मानित

दिल्ली —3 जून 2017 को कांस्टीटयूशन क्लब, रफी मार्ग दिल्ली में आयोजित 17 वें रौशनी दर्शन वार्षिकोत्सव एवं श्री चित्रगुप्त सम्मान समारोह में पर्यावरण एवं जल संरक्षण कार्य के लिए पर्यावरणविद् व जल स्टार रमेश गोयल को सम्मानित किया गया।

सांसद राज्यसभा श्री आर के सिन्हा मुख्य अतिथि तथा डा0 प्रीति अग्रवाल, महापौर उत्तरी दिल्ली नगर निगम विशिष्ट अतिथि थे। विभिन्न विधाओं में सामाजिक कार्य करने वाले लगभग 30 लोगों को सम्मानित किया गया।

?
कांस्टीटयूशन क्लब पर—सांसद राज्यसभा श्री आर के सिन्हा,डा0 प्रीति अग्रवाल, महापौर ?

उल्लेखनीय है कि श्री गोयल गत 9 वर्षों से पर्यावरण एवं जल संरक्षण के लिए समर्पित भाव से देश भर में जागरूकता अभियान चला रहे हैं।

2015-16 में भारत विकास परिषद के राष्ट्रीय मन्त्री पर्यावरण रहे श्री गोयल द्वारा 2007 में स्थापित ’पर्यावरण प्रेरणा’ की हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उ0 प्र0 सहित अनेक प्रान्तों में शाखाएं कार्यरत हैं और वे स्वयं इसके राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं।

उनकी ‘‘बिन पानी सब सून पुस्तक’’ के अलावा जल चालीसा, जिसकी 40 हजार प्रतियां प्रकाशित हो चुकी हैं, जल संरक्षण का पूर्ण सन्देश है। तीन लाख से अधिक बंट चुकी विज्ञप्तियां तथा 1000 से अधिक प्रेरक बैनर ने उन्हें राष्ट्रव्यापी मान्यता प्रदान की है।

वे हरियाणा जल स्टार अवार्ड, डायमंड आफ इंडिया अवार्ड, सोशल जस्टिस बैस्ट मैन अवार्ड, जेम आफ इंडिया अवार्ड सहित अनेक बार सम्मानित किए जा चुके हैं।

19-21 मई को गुरुग्राम में मीट रमेश गोयल कार्यक्रम के शुभारम्भ से वहां इस वर्ष लाखों लीटर वर्षाजल हारवैस्टिंग होगा। पूरे हरियाणा के लिए वे ऐसा प्रयास कर रहे हैं।

जल स्टार रमेश गोयल
नेश्नल प्रेजिडेंट
पर्यावरण प्रेरणा
24,प्रथम तल, पुराना राजेंद्र नगर मार्केट नई दिल्ली- 110060
मो०- 9416049757

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply