- May 31, 2017
बहादुरगढ़ ट्रॉमा सैंटर में ब्लड़ बैंक पर पहल
झज्जर/एनसीआर (पत्रकार गौरव शर्मा)————- वाट्स ग्रुप में जुड़े सदस्य की पहल से सुरेंद्र चुग द्वारा सुझाव दिया गया कि बहादुरगढ़ ट्रॉमा सेंटर में “ब्लड़ बैंक” बने ताकि जरूरतमन्द को रक्तदान के जरिये जान बचाई जा सकें।
मैसेज के जरिये ग्रुप सदस्यों को सुझाव.—-सुरेंद्र चुग
-
सरकारी हॉस्पिटल में एक ब्लड बैंक होना चाहिये। ताकि हर जरूरतमंद को ब्लड मिल सके। ब्लड की कमी की वजह से लगभग सभी मरीजो को रोहतक रेफर किया जाता है। आप से अनुरोध है कि इस तरह की एक मुहिम चलाई जाए ताकि सरकारी अस्पताल में एक ब्लड बैंक खुल सके।
रक्तदान के बारे में कहावती बोल…———- हरियाणा में एक कहावत है ” मांगी टांगी कीकर में टांगी ” अर्थ है दान की वस्तु बेची नहीं जाती है। रक्त बेचने पर पाबंदी लगनी चाहिए।
कानून बना कर प्राइवेट हॉस्पिटल आदि को रक्त डोनेशन कैंप लगाने से रोकना चाहिये क्योंकि देश में एक बहुत बड़ा माफिया पनप रहा है। एक यूनिट ब्लड की तीन यूनिट बना कर 3000 प्रति यूनिट यानि 9000 रुप्ये में बेच दिया जाता है।
रेड़ क्रॉस द्वारा आयोजित ब्लड़ डोनेशन कैंप मे ही लोगों को रक्त दान के लिए प्रेरित करें क्योंकि मेरा मानना है कि वहां PGIMS में गरीबों, असहायों की सेवाएं मुफ्त है।
क्या कहते है ग्रुप एडमिन म्हारा प्यारा बहादुरगढ़ आशीष गोयल –
ट्रॉमा सेंटर में ब्लड़ बैंक एक सराहनीय कार्य है। हम इस पहल पर अभियानकर्ता के साथ है।
रक्तदान व ब्लड़ बैंक की कमी चिंताजनक – पार्षद शशि कुमार..
सरकारी ब्लड़ बैंक का होना बहादुरगढ़ शहर में अति आवश्यक है।
खून के सौदागरो से बचाना होगा— सुरेन्द्र चुग — बहादुरगढ़ को खून चोरों से बचाना होगा। रक्तदान करने पर भी हमें जरूरत पड़ने रक्त नही मिलता। जिसके लिए जरूरतमन्द को उच्चे दाम चुकाने पड़ते है। बहादुरगढ़ में ब्लड़ बैंक होना अति आवश्यक है।
रक्तदान महादान कृष्ण लोहचब ने कहा कि रक्तदान महादान होता है। सभी वर्ग को रक्तदान के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। ताकि किसी पीड़ित व जरूरतमन्द की जान बच सके। बहादुरगढ़ में ब्लड़ बैंक लाने की मुहीम में हम सदैव तैयार है।
1 से 31 वार्डो के पार्षदों को शहर में ब्लड़ बैंक के लिए आगे आना चाहिए -मन्दरूप राठी
सामाजिक कार्यकर्ता राजेश खत्री——— ब्लड़ बैंक अगर शहर के सरकारी अस्पताल में होगा तो पीड़ितों व जरूरतमन्दों को काफी लाभ होगा। जिससे कई बार रक्त न मिलने पर मरीज को रक्त के लिए दिल्ली जाना पड़ता है। कई बार तो पीड़ित को अपने प्राण ही त्यागने पड़ते है। इस सफल मुहीम में ग्रुप सदस्यों के साथ हूँ।
परमिन्द्र जांगडा ने कहा कि हम सबको एकता दिखाकर समाज के लिए “रक्तदान महादान” जैसी मुहीम को सफल बनाने के लिए बहादुरगढ़ के ट्रामा सेंटर में ब्लड़ बैंक लाना होगा। इसके लिए सभी वर्ग को विधायक, एसडीएम को ज्ञापन देना चाहिए ताकि इस सफल मुहीम को उचित कार्यवाई करके पूरा किया जा सकें।