- May 20, 2017
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जनचेतना अभियान की शुरुआत
झज्जर/बहादुरगढ़(पत्रकार गौरव शर्मा)———-जिला झज्जर में कन्या भूर्ण हत्या रोकने के लिए शहर बहादुरगढ़ में बच्चों को जागरूक कर इस व्यापक बुराई को मिटाने के लिए प्रण लिया गया।
“बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” जनचेतना अभियान के अंतर्गत शहर के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में कार्यक्रम काम आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता स्कूल के प्राचार्य धर्मवीर शर्मा ने की तथा मुख्य वक्ता के रूप में बेटी बचाओ अभियान की राष्ट्रीय अध्यक्ष कुमारी पुनम आर्य एवं बेटी बचाओ की राष्ट्रीय संवाहक कुमारी प्रवेश आर्य ने शिरकत की तथा विशेष मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी मदन चोपड़ा जी उपस्थित रहे। विशेष आमंत्रित अतिथि गण में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूना माजरा के प्राचार्य रमेश छिल्लर जी, राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय नूना माजरा के प्राचार्य राजबीर लाकड़ा जी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय दुल्हेडा के डीडीओ अजय खोखर जी, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहद के डीडीओ प्रमोद शर्मा जी, सड़क सुरक्षा संगठन के सचिव एवं उपमंडल विधिक सेवाएं समिति के सदस्य सत्येंद्र दहिया एवं एडवोकेट साहिल कुमार जी भी उपस्थित रहे।