जलापूर्ति की समीक्षा अधिकारियों को कड़े निर्देश

जलापूर्ति की समीक्षा अधिकारियों को  कड़े निर्देश

जयपुर—————-शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने अजमेर शहर में बिगड़ी पेयजल आपूर्ति व्यवस्था पर नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए है कि कल सुबह से ही व्यवस्था सुधारने के लिए फील्ड में जुट जाएं। अनियमित आपूर्ति, दूषित सप्लाई, कम प्रेशर आदि की समस्या का समय पर निराकरण किया जाए। जलदाय विभाग के काम की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। लापरवाही करने वाले अफसरों को बक्शा नहीं जाएगा।

श्री वासुदेव देवनानी ने गुरूवार को जलदाय विभाग की बैठक लेकर शहर में जलापूर्ति व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि शहर के विभिन्न हिस्सों में लगातार यह बात सामने आ रही है कि विभाग की आपूर्ति अनियमित है। कई जगह 3 से 4 दिन में पानी दिया जा रहा है। यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विभाग निर्धारित समयावधि में जलापूर्ति करें। कई जगह पाइपलाइन में गंदा व दूषित पानी सप्लाई हो रहा है। यह स्थिति लोगों को बीमार कर सकती है। अधिकारी तुरन्त ऎसे स्थान चिन्हित करें और इनका निराकरण करें। जहां पाइपलाइन बदलने की आवश्यकता है वहां तुरन्त लाइन बदली जाए।

उन्होंने ने कहा जिन इलाकों में लोगों ने अवैध बुस्टर लगा रखे है या अवैध कनेक्शन है। उनके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। पुलिस और प्रशासन का भी इस कार्यवाही में पूरा सहयोग लिया जाए। अवैध कनेक्शन करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाए।

शिक्षा राज्यमंत्री ने 3 करोड़ रुपए की नई पाइप लाइनों की स्वीकृति के बावजूद काम शुरू नहीं करने का गम्भीरता से लेते हुए कहा कि यह स्थिति बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अधिकारी कल से ही यह काम शुरू कर दें। जलदाय विभाग दल गठित कर समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य करें।

उन्होंने लोहागल,हाथीखेड़ा, बोराज एवं काजीपुरा सहित अन्य क्षेत्रों में नई स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि इन ईलाकों में तुरन्त पर्याप्त जलापूर्ति सुनिश्चित की जाए। अंदरूनी क्षेत्रों में खराब हैण्डपम्प तुरन्त सही कराए जाए। जहां भी लीकेज की समस्या है, तुरन्त सुधार किए जाए।

इन समस्याओं के निराकरण के दिए निर्देश

– रामनगर, फायसागर रोड, कोटड़ा, प्रगति नगर, हरिभाउ उपाध्याय नगर विस्तार, आजाद नगर, गणपति नगर, किसान कॉलोनी, अभियन्ता नगर, आंतेड़, राजीव कॉलोनी, शान्तिपुरा, कैलाशपुरी, विकासपुरी, नयाबाजार, होलीदड़ा, खजाना गली एवं हाथीभाटा आदि क्षेत्रों में अनियमित जलापूर्ति
-अजमेर शहर के परकोटे में स्थित क्षेत्र वार्ड 11, 12, 51, 52, 53 में कई स्थानों पर गन्दे पानी की समस्या।

– हाथीखेड़ा क्षेत्र में प्रारम्भ की गई पेयजल योजना से सभी क्षेत्रों में समान आपूर्ति।
– अन्तिम छोर वाले क्षेत्रों व पाईप लाईन के अभाव वाले क्षेत्रें में टेंकर से आपूर्ति की व्यवस्था।
-शहर के अन्दरूनी क्षेत्रों में लगे हेण्डपम्प अधिकांश स्थानों पर पुराने होने से खराब हो गये है। नये हेण्डपम्प लगाने हेतु छोटी मशीन की व्यवस्था तत्काल करवाकर हेण्डपम्प खुदवायें जाऎं।
– क्षेत्र के वार्ड 12, 11, 8, 7, 6, 5, 4, 3, 47, 49, 50, 51, 52, 53, 54, 55, 56 एवं फायसागर रोड़ आदि ईलाकों में पुरानी पाईप लाइन बदले में ऎसी समस्याऎं अधिक है।
शिक्षा राज्यमंत्री ने किया 1.61 करोड़ की सड़कों का शुभारम्भ
शिक्षा राज्यमंत्री श्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्रीमती वसुन्धरा राजे के नेतृत्व में राजस्थान एक नयी पहचान कायम कर रहा है। शहरों के साथ ही गांवों का भी पूरा विकास किया जा रहा है। अजमेर शहर के पास माकड़वाली गांव की तस्वीर भी करोड़ों रूपयों की लागत से हो रहे विकास कार्यों से बदली नजर आएगी। यहां करीब 7 करोड़ की लागत से अंग्रेजी माध्यम का मॉडल स्कूल भी बनकर तैयार है। गांव के बच्चे अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा ग्रहण करेंगे।

श्री देवनानी ने गुरूवार को माकड़वाली में 1.61 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली मिसिंग लिंक एवं ग्रामीण गौरव पथ का सड़कों का शुभारम्भ किया। उन्होंने कहा कि पिछले तीन सालों में अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्र में भी सैकड़ों करोड़ रूपये के काम करवाए गए है। करीब 26 अरब रुपये की राशि से शहर का विकास हो रहा है। स्मार्ट सिटी,हृदय योजना, अमृत योजना व प्रसाद योजना के तहत सैकड़ों करोड़ रुपये के कार्य करवाए जाएंगे।

श्री देवनानी ने कहा कि शहर के साथ ही गांवों का भी विकास करवाया जा रहा है। पेयजल व्यवस्था के सुधार, विस्तार एवं ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल व्यवस्था के लिए लगभग 45 करोड़ से अधिक के कार्य स्वीकृत हुए है। गांव अजयसर, खरेखड़ी, हाथीखेड़ा के लिए 8.09 करोड़, लोहागल के लिए 3.58 करोड़, 5करोड़ से छोटी पाईप लाईनों को बदलने का कार्य, 22 करोड़ की लागत से 02 स्टोरेज टेंकों का निर्माण कराया गया है। करीब 7 करोड़ की राशि से माकड़वाली में स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल का निर्माण कराया गया है। स्कूल के लिए प्रवेश कार्य पूरा हो गया है इसी सत्र से पढ़ाई शुरू हो जाएगी। बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने श्री देवनानी का स्वागत किया।

इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रमुख वंदना नोगिया, अजमेर विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री शिव शंकर हेड़ा, श्री अरविंद यादव, प्रधान श्रीमती सुनिता रावत सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी उपस्थित थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply