सौ बिस्तरों की सुविधा वाले नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत

सौ बिस्तरों की सुविधा वाले नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत

शिमला ——————मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने आज हमीरपुर जिला के बड़सर विधानसभा क्षेत्र के ब्याड़ में एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौ बिस्तरों की सुविधा वाले नागरिक अस्पताल में स्तरोन्नत करने तथा बिझड़ी (धटवाल) में अग्निशमन केंद्र खोलने की घोषणाएं की। उन्होंने राजकीय डिग्री कॉलेज बड़सर में अंग्रेजी, इतिहास तथा वाणिज्य में स्नातकोत्तर की कक्षाएं आरंभ करने की भी घोषणा की।

उन्होंने पशु औषधालय चकमोह को पशु अस्पताल में स्तरोन्न्त करने, टिक्कर राजपुतान में आयुर्वेद स्वास्थ्य केंद्र तथा बड़सर में सैनिक विश्राम गृह खोलने की घोषणाएं की। उन्होंने कसेड़ी गांव के लिए पैदल पुल की भी घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि पुलिस चौकी बिझड़ी तथा भोटा को पूरी तरह क्रियाशील बनाया जाएगा और इनके लिए भवनों का निर्माण किया जाएगा। वर्तमान में ये चौकियां किराए के भवनों में क्रियाशील हैं।

उन्होंने भाजपा नेताओं को बड़ी सोच रखने की सलाह दी क्योंकि ‘‘विविधता में एकता’’ देश का मंत्र है और उन्हें इस आदर्श का पालन व अनुसरण करना चाहिए।

श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि हमीरपुर मेडिकल कॉलेज के लिए वन स्वीकृति की प्रतीक्षा की जा रही है और शीघ्र ही कॉलेज भवन के निर्माण का मार्ग प्रशस्त होगा, जिसके लिए सरकार के पास पर्याप्त बजट प्रावधान है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत कार्य कर रहे कामगारों के एक प्रतिनिधिमंडल ने बड़सर में मुख्यमंत्री से भेंट की और उनके लिए रोगी कल्याण समिति/अनुबंध कर्मियों की तर्ज पर नीति बनाने का आग्रह किया क्योंक वे समर्पण भाव से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के उपाध्यक्ष श्री राजेंद्र राणा, पूर्व विधायक श्री मंजीत डोगरा, एपीएमसी के अध्यक्ष श्री प्रेम कौशल, जिला कांग्रेस समिति के अध्यक्ष श्री नरेश ठाकुर, पूर्व सैनिक निगम के अध्यक्ष कर्नल बी.सी. लगवाल, जिला परिषद सदस्या सुश्री अरविंद्र कौर, कांग्रेस नेत्री श्रीमती प्रोमिला देवी, बृज मोहन सोनी सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply