’सांसद आपके द्वार’ —उज्जवला गैस कनेक्शन देने के लिए विशेष शिविर

’सांसद आपके द्वार’ —उज्जवला गैस कनेक्शन देने के लिए विशेष शिविर

जयपुर—————झालावाड़-बारां सांसद दुष्यंत सिंह ने बुधवार को सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के तहत झालावाड़ जिले की पंचायत समिति सुनेल की कनवाड़ी, चछलाव, सलोतिया, गादिया, सोयला, सालरी ग्राम पंचायत मुख्यालयों का दौरा कर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों की जनसमस्याओं की सुनवाई की।

????????????????????????????????????
सांसद दुष्यंत सिंह—उज्जवला गैस कनेक्शन

सांसद ने मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे द्वारा गोद ली गई ग्राम पंचायत चछलाव के अटल सेवा केन्द्र में आयोजित कार्यक्रम में ग्रामीणों को सम्बोधित करते हुए कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्जवला योजना का संचालन गांव की बीपीएल महिलाओं के अच्छा स्वास्थ्य तथा लकड़ी आदि के ईंधन की बचत भी करना है।

उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा संचालित इस योजना के लाभ गांव की सभी पात्र महिलाओं को मिले इसके लिए सभी ग्राम पंचायतों के अटल सेवा केन्द्रों पर पात्र परिवारों की सूची अंकित की जा रही है।

उन्होंने बताया कि गैस का उपयोग करते समय क्या-क्या सावधानियां बरतनी चाहिए तथा इससे संबंधित गैस ऎजेन्सी संचालक के मोबाइल नम्बर भी सभी अटल सेवा केन्द्रों पर अंकित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने पात्र महिलाओं को इस योजना का लाभ उठाने के लिए स्वयं का एवं अपने पति का आधार कार्ड, बैंक बचत खाते, राशन कार्ड की छाया प्रतिलिपि तथा एक पासपोर्ट आकार का फोटो संबंधित ग्राम पंचायत के ग्राम सेवक को उपलब्ध कराने के लिए कहा है। उन्होंने बताया कि शेष रह गए पात्र परिवारों को उज्जवला गैस कनेक्शन उपलब्ध कराने के लिए चछलाव में शुक्रवार को और सलोतिया में शनिवार को कैम्प आयोजित किए जाएंगे।

सांसद द्वारा चछलाव में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में एम्बूलेंस के लिए 3.50 लाख रुपए सांसद कोष से देने की घोषणा की। उन्होंने ओडीएफ हो चुकी ग्राम पंचायतों में मुख्यमंत्री स्वच्छ ग्राम योजना का लाभ शीघ्र प्रदान करने के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए हैं।

सांसद ने कनवाड़ी क्षेत्र में बिजली की आपूर्ति र्निबाधित रहे इसके लिए उन्होंने छोटे ताल में 1.5 करोड़ की लागत से 33 केवी जीएसएस बनवाने की घोषणा की। उन्हाेंने रूपपुरा कनवाड़ी बीरखेड़ी से ताल मिसिंग लिंग के प्रस्ताव भेजने एवं इसके साथ-साथ उन्होंने छोटी ताल से बड़ी ताल, आहू नदी की पुलिया बनाने के प्रस्ताव शीघ्र तैयार करने निर्देश सार्वजनिक निर्माण के अधिकारी को दिए। उन्होंने रायपुर-चछलाव-कनवाड़ी होते हुए सुकेत सड़क का सुदृढ़ीकरण केन्द्रीय सड़क निधि (सीआरएफ) के तहत कराने हेतु 70 करोड़ रुपए के प्रस्ताव तैयार कर संबंधित को भिजवाने के निर्देश दिए हैं।

उन्होंने कनवाड़ी ग्राम पंचायत में बंकट राठी द्वारा छोटी उन्हैल में जल आपूर्ति तंत्र जनसहयोग से तैयार कराने पर उनकी प्रशंसा की तथा जल आपूर्ति के लिए इसी प्रकार के नवाचार जनसहयोग से अन्य ग्राम पंचायतों में भी ग्रामीणों द्वारा उनसे प्रेरणा लेकर करने की बात कही।

सांसद ने अग्रणी बैंक अधिकारी को सुनेल में ग्रामीणों के हित के लिए ऋण वितरण एवं वित्तिय साक्षरता शिविर लगाने के निर्देश दिए। इस दौरान चछलाव और सलोतिया में मोबाईल नेटवर्क नहीं आने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा करने पर उन्होंने बीएसएनएल के अतिरिक्त अन्य कम्पनियों के भी टॉवर बेहतर मोबाइल नेटवर्क कनेक्टिविटि हेतु लगवाने के निर्देश भी संबंधित को दिए।

इस दौरान जन अभाव अभियोग निराकराण समिति अध्यक्ष श्रीकृष्ण पाटीदार, ससंदीय सचिव नरेन्द्र नागर, जिला प्रमुख टीना कुमारी भील, संजय जैन ताऊ, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के सदस्य धीरज गुप्ता, अतिरिक्त जिला कलक्टर भवानी सिंह पालावत, मुख्य कार्यकारी अधिकारी बीएल मीणा, उपखण्ड अधिकारी राकेश मीणा, विकास अधिकारी महेश चौधरी, संजय वर्मा, डॉ. राजेश शर्मा सहित समस्त जिला स्तरीय अधिकारी एवं जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

Related post

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

ठेला में प्रसव, नवजात की मौत : कार्यवाही जारी

भोपाल (विजय सिंह, सीधी)- मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने सीधी में गर्भवती महिला को एम्बुलेंस सुविधा प्रदाय…
अपना  दल (एस)  : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

अपना दल (एस) : सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर मनाई जयंती

इंदौर : लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर अपना दल (एस) की…
शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण: अभियोजक पिछले चार से पांच मौकों पर पेश नहीं

दिल्ली उच्च न्यायालय : अभियोजन पक्ष ने छात्र कार्यकर्ता शरजील इमाम की आपत्तिजनक भाषण मामले में…

Leave a Reply