चम्बल सम्भाग में दो सैनिक स्कूल खोलने की माँग

चम्बल सम्भाग में दो सैनिक स्कूल खोलने की माँग

भोपाल (बिन्दु सुनील)———–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने नई दिल्ली में केन्द्रीय वित्त एवं रक्षा मंत्री श्री अरूण जेटली से मुलाकात की। श्री चौहान ने रक्षा मंत्री श्री जेटली से चम्बल सम्भाग में दो सैनिक स्कूल खोलने की माँग की।

श्री चौहान ने कहा कि इस क्षेत्र में सैनिक स्कूल खोलने से एक तरफ क्षेत्रीय असमानता दूर होगी दूसरी ओर सशस्त्र सेनाओं के अधिकारी संवर्ग में मध्यप्रदेश के प्रतिनिधित्व की कमी दूर हो सकेगी।

श्री जेटली ने श्री चौहान को इंदौर और भोपाल को स्वच्छ सर्वेक्षण में प्रथम और द्वितीय स्थान पर आने की बधाई दी। श्री चौहान ने वित्त मंत्री को बताया कि इन दोनों शहरों में मेट्रो परियोजना की डी पी आर जमा की जा चुकी है और ऋण के लिए विदेशी संस्था एडीबी और इंवेस्टमेंट बोर्ड से सम्पर्क भी किया जा चुका है। श्री चौहान ने इन दोनों संस्थाओं से सम्पर्क कर शीघ्र लोन जारी करवाने का आग्रह किया।

श्री जेटली ने दोनों विषय को गम्भीरता से सुनकर शीघ्र आवश्यक कार्यवाही करने आश्वासन दिया।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply