उत्तरी क्षेत्र परिषद में बीबीएमबी परियोजनाओं में हिस्से की मांग

उत्तरी क्षेत्र परिषद में  बीबीएमबी परियोजनाओं में हिस्से की मांग

शिमला (सू०ब्यूरो)———हिमाचल प्रदेश सरकार ने भारत सरकार से इसकी आबादी के अनुपात में भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड की समस्त परियोजनाओं में 7.19 प्रतिशत बिजली प्रदान की पुनः मांग की है। राज्य ने पंजाब तथा हरियाणा के विरूद्ध अन्तरराज्जीय ऊर्जा समझौता दर के अनुसार एरियर दावों की गणना करने की भी मांग की है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा स्वास्थ्य मंत्री श्री कौल सिंह ठाकुर ने यह मांग शुक्रवार को चंडीगढ़ में आयोजित उत्तरी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में भाग लेते हुए की।
उन्होंने कहा कि हिमाचल भाखड़ा ब्यास प्रबन्धन बोर्ड की परियोजनाओं में ऊर्जा के 7.19 प्रतिशत हिस्से के लिए बार-बार आग्रह कर रहा है, लेकिन अभी तक राज्य को इसका बाजिव हिस्सा नहीं दिया गया।

उन्होंने कहा कि पंजाब तथा हरियाणा राज्यों के विरूद्ध एरियर दावों की गणना राष्ट्रीय फर्टिलाइजरस लिमिटेड की दरों पर की गई है, जो पूरी तरह से अनुचित है और इन दरों को अन्तरराज्जीय ऊर्जा समझौता दरों, जो बदरपुर थर्मल पावर स्टेशन में है, के अनुसार दिया जाना चाहिए और सर्वोच्च न्यायालय ने भी इस मांग को जायज ठहराया है।

केन्द्रीय गृह मंत्री, जो क्षेत्रीय परिषद के अध्यक्ष भी हैं, से केन्द्रीय ऊर्जा मंत्रियों तथा सम्बन्धित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक आयोजित करने का आग्रह किया ताकि हिमाचल प्रदेश अपना जायज अधिकार व हिस्सा बिना किसी और विलंब के प्राप्त कर सके।

श्री ठाकुर ने केन्द्रीय सरकार से रेणूकाजी बांध में 90ः10 के अनुपात में केन्द्रीय-राज्य हिस्से के आधार पर जल विद्युत प्लांट के निर्माण के लिए धनराशि प्रदान करने का भी आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि यह परियोजना राष्ट्रीय महत्व की है और राज्य बड़ी आबादी का विस्थापन कर बड़ा बलिदान कर रहा है।

उन्होंने मण्डी जिला के गांव खयूरी (बागी) की 25 मैगावाट विद्युत परियोजना का कार्य हिमाचल प्रदेश को सौंपने तथा राज्य की नदियों से पीने तथा सिंचाई के लिए जल का उपयोग करने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने की शर्त में छूट देने का आग्रह किया।

श्री कौल सिंह ठाकुर ने अंतरराज्जीय सीमा विवाद का शीघ्र समाधान करने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि हिमाचल को जम्मू व कश्मीर की पुलिस को लेकर अच्छा अनुभव नहीं है।

पुलिस लाहौल स्पीति जिले की सीमा में 15 किलोमीटर अंदर तक घुस गई है और इसे अपना क्षेत्र बता रही है। उन्होंने कहा कि दोनों राज्यों के बीच सीमाओं पर से आईटीबीपी बलों को हाल ही में हटा दिया गया है, जिन्हें किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को रोकने के लिए बड़ी संख्या में पुनः तैनात किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि सभी राज्यों की सरकारों तथा प्रशासन को सद्भावपूर्ण समाधान को महत्व प्रदान करना चाहिए।

केन्द्रीय गृह मंत्री श्री राजनाथ सिंह ने बैठक की अध्यक्षता की, जिसमें उत्तरी क्षेत्र के मुख्यमंत्रियों व मंत्रियों के अलावा भारत सरकार तथा राज्यों के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया।

Related post

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…
गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

गठबंधन में अलग थलग होती कांग्रेस

सुरेश हिंदुस्तानी—-वर्तमान समेत में भारत की राजनीति निश्चित ही अनिश्चितता का एक ऐसा खेल है, जिसका…
गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

गांवों तक आधारभूत संरचनाओं को मज़बूत करने की जरूरत

कमलेश–(अजमेर)—दिसंबर के पहले सप्ताह में राजस्थान में आयोजित हुए तीन दिवसीय ‘राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इंवेस्टमेंट समिट…

Leave a Reply