- May 11, 2017
भ्रूण हस्तांतरण तकनीक लैब
शिमला (सू०ब्यूरो)——–राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने आज कांगड़ा जिले के पालमपुर में पशुपालन विभाग की भ्रूण हस्तांतरण तकनीक प्रयोगशाला का दौरा किया।
उन्होंने विभाग को देशी गायों के प्रजनन के लिए विशेष किस्म की गौशालाएं बनाने के लिए कहा, ताकि इनमें रैड सिंधी, शाहीवाल और थारपारकर जैसी अच्छी नस्ल की गायों का प्रजनन कर प्रदेश भर में इनका प्रसार किया जा सके।
उन्होंने हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय के उप-कुलपति को विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के विद्यार्थियों को व्यावहारिक, पशुपालन में भू्रण हस्तांतरण तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करने के लिए कहा, ताकि इस तकनीक में विशेषज्ञता प्राप्त की जा सके। उन्होंने गायों के बेहतर प्राकृतिक प्रजनन के लिए देशी किस्म के बैलों को पालने के लिए भी विभाग को निर्देश दिए।
राज्यपाल ने पशु पालन विभाग के अधिकारियों को भ्रूण हस्तांतरण तकनीक राज्य के किसानों को धरातल तक उपलब्ध करवाने के लिए कहा, ताकि पशुधन में तेजी से वृद्धि होने से दूध के उत्पादन में भी वृद्धि हो सके।
उन्होंने कहा कि आमतौर पर एक गाय से 5-10 बछड़ों का प्रजनन होता है, लेकिन बेहतर तकनीक के प्रयोग से 50-100 बछड़ों का प्रजनन संभव है।
इस अवसर पर विश्वविद्यालय के उप-कुलपति श्री अशोक सरयाल सहित पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे।