सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण — मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी

सफाई व्यवस्था का  औचक निरीक्षण — मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी

जयपुर———–नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री श्री श्रीचंद कृपलानी ने मंगलवार रात को महापौर डॉ. अशोक लाहोटी के साथ मिलकर शहर की सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्री कृपलानी ने सबसे पहले लाल कोठी श्मशान घाट के पास स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने अधिकारियों को साफ-सफाई के बारे में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके बाद चौड़ा रास्ता में नगर निगम द्वारा संचालित सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया और वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। चौड़ा रास्ता स्थित अन्य शौचालयों का भी निरीक्षण किया।

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सफाई व्यवस्था को लेकर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त की जाएगी। साथ ही चौड़ा रास्ता के व्यापारियों से आह्वान भी किया कि कचरे को सड़क पर या दुकान के सामने न डालें, बल्कि कचरा पात्र में ही डालें। इस दौरान सड़क पर कचरा डालते पाए गए एक व्यापारी का चालान भी किया गया।

इस दौरे में जयपुर सांसद श्री रामचरण बोहरा, नगर निगम जयपुर आयुक्त श्री रवि जैन, अतिरिक्त आयुक्त डॉ. हरसहाय मीणा सहित नगर निगम के आला अधिकारी मौके पर मौजूद थे। –

Related post

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

ग्यारह पुलिसकर्मियों को निलंबित

महाराष्ट्र —  ठाणे जिले में एक अदालत में दो सुरक्षा उल्लंघनों के बाद कथित चूक के…
फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…

Leave a Reply