शिक्षा के साथ शारीरिक व नैतिक शिक्षा अत्यंत आवश्यक – जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

शिक्षा के साथ शारीरिक व नैतिक शिक्षा अत्यंत आवश्यक    –  जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री

जयपुर—————-जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंत्री एवं जोधपुर जिला प्रभारी श्री सुरेन्द्र गोयल ने कहा कि वर्तमान में विद्यार्थियों के लिए शिक्षा के साथ शारीरिक व नैतिक शिक्षा का भी अत्यन्त महत्व है।

जोधपुर जिला प्रभारी मंत्री शुक्रवार को राजकीय महात्मा गांधी माध्यमिक विद्यालय में आयोजित लैपटॅाप वितरण कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को जल की तरह शीतल, हवा की तरह गतिशील, आकाश की तरह विशाल हृदय, अग्नि की तरह तपस्वी होना चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों को समय के महत्व को समझाते हुए कहा कि आज ही जीवन का लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्त करने की ओर जुट जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि लक्ष्यविहीन व्यक्ति जीवन में कुछ भी प्राप्त नहीं कर पाता है।

????????????????????????????????????
लैपटॅाप वितरण कार्यक्रम -जिला प्रभारी श्री सुरेन्द्र गोयल मंत्री

उन्होंनें विद्यार्थियों को कहा कि अपने गुरू का स्थान सर्वोपरि माने। साथ ही गुरूजनों से कहा कि वे विद्यार्थी रूपी पौध के विकास करेंगे तो देश का भी विकास होगा। उन्होंने राज्य सरकार की महत्वकांक्षी योजना के तहत शैक्षणिक वर्ष 2015-16 की बोर्ड परीक्षा में उत्र्तीण राजकीय विद्यालयों के कक्षा 8, 10 व 12 वीं के मेघावी विद्यार्थियों को लैपटॅाप दिए जाने पर हार्दिक बधाई दी और कहा कि राज्य सरकार विद्यार्थियों को आगे बढाने से संबंधित हर सुविधा मुहैया करवा रही है जिससे विद्यार्थियों का हर संभव विकास हो सकें।

कार्यक्रम में 106 मेघावी विद्यार्थियों को लैपटॅाप प्रदान किए गए। इसके साथ ही जिले में योजनान्तर्गत नौ सौ पचास विद्यार्थियों को संबंधित विद्यालय से शाला दर्पण पोर्टल से फोटोयुक्त पहचान पत्र मय प्राप्ति रसीद संबंधित संस्था प्रधान द्वारा प्रमाणित प्रस्तुत करने पर लैपटॅाप दिया जाएगा।

कार्यक्रम में जोधपुर महापौर श्री घनश्याम ओझा, शहर विधायक श्री कैलाश भंसाली, लूणी विधायक श्री जोगाराम पटेल, फलौदी विधायक श्री पब्बाराम विश्नोई, जिला प्रमुख श्री पूनाराम चौधरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक व मेधावी विद्यार्थी व उनके अभिभावक व गुरूजन उपस्थित थे।

जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक प्रथम श्री प्रभुलाल पंवार ने बताया कि जिला स्तरीय समारोह के बाद शेष विद्यार्थियों को 6 मई को तिंवरी, पीपाड़ शहर, बाप, फलौदी, ओसियां एवं भोपालगढ, 7 को बालेसर, बिलाड़ा, लूणी, मण्डोर, शेरगढ व लोहावट तथा 8 मई को जोधपुर शहर, सेखाला, बापिणी व देचू पंचायत समिति के विद्यार्थियों को लैपटाप वितरित किए जाएंगे।

Related post

माँ  बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

माँ बिंदेश्वरी पापड़ —–“जीरा पापड़”

300 रूपये किलो और मशीनी स्क्रैप पापड़ 200 रूपये किलो।  कच्चा पैक  कम से कम 1 किलो…
जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

जलवायु परिवर्तन के क्षेत्रों में खाद्य प्रणालियों को गंभीरता से लिया जाना आवश्यक

Bulletin of the Atomic Scientists—————-जब हम जलवायु परिवर्तन के बारे में सोचते हैं, तो हमारे दिमाग…
भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा “अत्यधिक” ऋण देने पर रोक

मुंबई (रायटर) – केंद्रीय बैंक के आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर में भारतीय बैंकों…

Leave a Reply