- May 3, 2017
ओपन हरियाणा स्टेट पावर लिफ्टिंग – छिक्कारा (93 ) व यादव (105)
झज्जर/बहादुरगढ़ (पत्रकार गौरव शर्मा)————–खिलाडी दीपक छिक्कारा और रवि यादव ने सोनीपत में आयोजित हुई ओपन हरियाणा स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में पदक हासिल किया है। विजेता खिलाड़ियों का बहादुरगढ़ पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया।
खिलाड़ियों ने माता-पिता व कोच नीरज शर्मा को उनकी मेहनत, जीत का पात्र माना-
सोनिपत में 30 अप्रैल को ओपन हरियाणा स्टेट पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रदेशभर से आये सैंकडों खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा के जौहर दिखाये। प्रतियोगिता में कानौंदा गांव के खिलाड़ी दीपक छिक्कारा ने 93 किलोग्राम भार वर्ग में प्रतिद्वंदियों को हरा कर स्वर्ण पदक हासिल किया।
शहर के बालौर रोड़ निवासी रवि यादव ने चैम्पियनशिप में 105 किलोग्राम भर वर्ग में एक रजत और दो कांस्य पदक पर कब्जा जमाया। दोनों खिलाड़ियों में अपनी इस जीत का श्रेय अपने माता-पिता और कोच नीरज शर्मा को दिया है।
कोच एवं हरियाणा पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के जिला सचिव नीरज शर्मा का कहना है कि दोनों खिलाडी बेहद मेहनती है। यह प्रतियोगिता जीतने वाले दोनो खिलाड़ियों को चयन 28 मई को नागपुर में हाने वाली नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता के लिये किया गया है। उन्होंने उम्मीद जताई कि ये खिलाड़ी आने वाले समय में देश का नाम जरूर रोशन करेंगे।
इस अवसर पर अरुण कुमार, प्रदीप मलिक, सतीश, बिनोप इब्राहिम, प्रवीण सेठी, सतबीर छंगा, सुमित हलालपुर समेत कई खेल प्रेमियों ने विजेता खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।