600 आदर्श पीएचसी–7 माह में आउटडोर में 28 प्रतिशत की वृद्धि

600 आदर्श पीएचसी–7 माह में आउटडोर में 28 प्रतिशत की वृद्धि

जयपुर————–आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में गत् 7 माह में आउटडोर में 28 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। प्रदेश के प्रत्येक ब्लॉक में स्थापित की गयी एक-एक पीएचसी में संस्थागत प्रसव में भी 5 प्रतिशत की वृद्धि हुई है। द्वितीय चरण में इसी वर्ष 600 पीएचसी को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा।

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री कालीरण सराफ की अध्यक्षता में राज्य स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण संस्थान में आयोजित समीक्षा बैठक में यह जानकारी दी गयी।

बैठक में स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री बंशीधर खण्डेला, प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती वीनू गुप्ता, प्रमुख शासन सचिव आयुर्वेद डॉ. आर. वेंकटरेश्वरन, प्रबंध निदेशक आरएमएससी श्री ओमप्रकाश कसेरा, निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. वी.के माथुर सहित संबंधित अधिकारीगण मौजूद थे।

चिकित्सा मंत्री ने बताया कि आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र द्वितीय चरण में इस वर्ष कुल 600 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य के रूप में विकसित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रथम फेज में जून माह से 287 एवं द्वितीय फेज मेें सितम्बर माह से शेष 313 प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित किया जायेगा।

उन्होंने इन केन्द्रों के विकास में भामाशाहों की सहभागिता की आवश्यकता प्रतिपादित की एवं सांसद व विधायक कोष के साथ ही सीएसआर गतिविधियों से भी राशि आवंटित कराने पर बल दिया।

श्री सराफ ने बताया कि प्रथम चरण में 15 अगस्त 2016 से प्रारम्भ सभी 295 आदर्श पीएचसी में निर्धारित संख्या में चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता सुनिश्चित करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। सभी आदर्श पीएचसी को डिलिवरी प्वाइंट के रूप में घोषित कर प्रसव पूर्व जांच, प्रसव सुविधा एवं प्रसव पश्चात समस्त सुविधाएं उपलब्ध करवायी जा रही है।

उन्होंने इनमें निर्धारित मापदण्डों के अनुसार समस्त स्वास्थ्य जांच सुविधाएं सुनिश्चित करने के साथ ही आवश्यक दवाइयां नियमित आपूर्ति कराने के निर्देश दिये। चिकित्सा राज्य मंत्री श्री बंशीधर खण्डेला ने आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों में महिला चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता की आवश्यकता प्रतिपादित की। उन्होंने आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की नियमित रूप से मॉनिटरिंग कर इनमें पायी गयी सभी कमियों को तत्काल दूर करने के भी निर्देश दिये।

प्रमुख शासन सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य श्रीमती गुप्ता ने बताया कि प्रतिमाह आउटडोर, प्रसवपूर्व जांच व प्रसव सेवा, टीकाकरण, रिर्पोटिंग एवं दैनिक सुलभ स्वास्थ्य सेवाओं के आधार पर चयनित श्रेष्ठ उपलब्धि वाली आदर्श पीएचसी को उत्तम पीएचसी के रूप में राज्यस्तर पर पुरस्कृत करने का प्रावधान किया गया है।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply