• May 1, 2017

जलघरों तक निर्बाध रूप से पानी पहुंचाने के निर्देश

जलघरों तक निर्बाध रूप से पानी पहुंचाने के निर्देश

बहादुरगढ़, 1 मई- बहादुरगढ़ उपमंडल के गांवों व शहरी क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति निर्बाध रूप से हो और माइनर व नहरों की सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहे इसके लिए सोमवार को एसडीएम जगनिवास ने क्षेत्र की माइनर व नहरों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम ने संबंधित अधिकारियों को पेयजल आपूर्ति सुचारू ढंग से करवाने के निर्देश दिए ताकि गर्मी के मौसम में आमजन को परेशानी न हो।
01 SDM BHG
एसडीएम जगनिवास ने सिंचाई, जनस्वास्थ्य व दिल्ली वाटर सर्विसिज के अधिकारियों के साथ शहर से निकल रही बहादुरगढ़ वाटर सर्विसज माइनर, सैक्टर छह की पहली पुलिया, देवीलाल पार्क के साथ लगती माइनर का निरीक्षण किया। उन्होंने मौके का मुआयना करते हुए कहा कि माइनर की सफाई तत्परता से कराई जाए और पेयजल आपूर्ति के लिए जलघरों तक सही ढंग से पानी पहुंचाना सुनिश्चित किया जाए।

उन्होंने कहा कि माइनर से जलघरों तक पानी की आपूर्ति सही ढंग से हो इसके लिए बहाव के लिए सफाई कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि माइनर के सफाई कार्य में किसी भी प्रकार से ढिलाई न बरती जाए तथा शहर के जलघर के साथ ही हूडा जलघर में भी समय रहते पानी का स्टोरेज हो सके इसकी रिपोर्ट भी उनके संज्ञान में निरंतर लाई जाए।

उन्होंने कहा कि पेयजल आपूर्ति में जनस्वास्थ्य विभाग की ओर से पूरी सक्रियता बरती जाए और शहर के लोगों को स्वच्छ पेयजल मुहैया कराने के लिए शैड्यूल के तहत आपूर्ति कराई जाए। उन्होंने कहा कि पेयजल की समस्या के समाधान के लिए प्रशासन पूरी तरह से सजग है और पेयजल किल्लत न हो इसके लिए व्यवस्थानुसार कदम बढ़ाए जाएं। उन्होंने निरीक्षण के दौरान उपस्थित लोगों से भी बातचीत की और कहा कि जल है तो कल है, ऐसे में जल को किसी भी रूप से व्यर्थ न बहनें दें।

इस मौके पर जनस्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता एस.के.जैन, हूडा विभाग के कार्यकारी अभियंता के.के.श्योकंद, बीडब्लूएस के अधिकारीगण व जेई दलबीर देशवाल सहित अन्य विभागों के कर्मचारी मौजूद रहे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply