- April 30, 2017
पेंशनधारकों को समय पर पेंशन मिलें इसका विशेष ध्यान रखा जाए – संभागीय आयुक्त
जयपुर—————–संभागीय आयुक्त भवानी सिंह देथा ने अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन सजगता से करते हुए आम लोगों की समस्याओं का समाधान करते हुए। पात्रता के अनुसार योजनाओं से लाभान्वित करें।
उन्होने खासतौर से पेंशनधारकों को समय पर पेंशन मिलें। इसका ध्यान रखा जाए यदि पेंशन लौट कर आती है तो यह न समझे की हमारे कार्य की इतिश्री हो गई है। पेंशन लौटने पर पात्र व्यक्ति भी इधर उधर भटकता है। इसका ध्यान रखें पेंशन कार्य में कौताही बर्दाश्त नही की जाएगी। इसके लिए उन्होनें जिला कोषाधिकारी, उपकोषाधिकारियों एवं विकास अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है।
श्री देथा शुक्रवार देर सांय कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों की आयोजित बैठक में निर्देश दे रहे थे। उन्होनें प्रधानमंत्री आवास योजना में निर्माण कार्य प्रारंभ करने एवं अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की।
इसी प्रकार मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन अभियान के अन्तर्गत वाटरशेड, मनेरगा से होने वाले कार्यो की जानकारी पंचायत समितिवार ली जिसमें राजसमन्द एवं कुम्भगलढ़ की कम प्रगति पर विकास अधिकारियों को हिदायत देते हुए समय पर लक्ष्यानुरूप उपलिब्ण्ध अर्जित करने के निर्देश दिए।
बैठक में उन्होेंने सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग के उप निदेशक को निर्देश दिए कि अक्षर देखने में मिलता है कि ईमित्र केन्द्रों पर विभिन्न योजनाओं के आवेदन सही प्रकार से नही भरे जाने पर पात्र व्यक्तियों को बाद में भी चक्कर काटने पडते है। जिसमें गलती केवल ईमित्र संचालक की होती है।
सभी ई-मित्र संचालकों को दक्ष प्रशिक्षण प्रदान करें एवं इनकी नियमित मॉनिटरिंग करें इनकी गलती की वजह से आवेदनकर्ताओं को शुल्क देने के बाद भी आवेदन में यदि कमी रहती है तो यह गलत है यदि ऎसा पाए जाए तो ईमित्र संचालक का लाईसेंस तत्काल निरस्त किया जाए।
संभागीय आयुक्त ने इसके अलावा मौसमी बीमारियों, पेयजल सहित विभिन्न योजनाआें की संबंधित अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य कार्यकारी अधिकारी सी.आर.मीणा ने विभागवार संचालित योजनाओं एवं गतिविधियों की जानकारी दी ।
बैठक में उप वन संरक्षक श्री कपिल चन्द्रावल, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री रौनक बैरागी, उपखण्ड अधिकारी श्री राजेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.इकरामुद्दीन चूडीगर, कोषाधिकारी श्री रामधन रेगर, विभिन्न पंचायत समितियों के विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।