• April 30, 2017

विद्यार्थी को लैपटॉप तो श्रमिकों को श्रमिक कार्ड

विद्यार्थी को  लैपटॉप  तो श्रमिकों को  श्रमिक कार्ड

जयुपर————– मुख्यमंत्री श्रीमती वसुंधरा राजे के आमजन तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने की मंशानुरूप जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्यमंत्री सुशील कटारा ने शनिवार को जहां विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित कर लाभान्वित किया वहीं राज्य सरकार की श्रमिक हिताधिकारी योजनान्तर्गत श्रमिक कार्ड प्रदान किए। 1

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झौंथरी पाल में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कटारा ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि राज्य सरकार शिक्षा के लिए आवश्यक समस्त प्रकार की सुविधाएं क्षेत्र के बच्चों को मिल सकें इसके लिए अनेक प्रयास कर रही है। उन्होंने सरकार द्वारा श्रमिकाें के लिए प्रारंभ की गई श्रमिक हिताधिकारी योजना के बारें में भी जानकारी दी।

कार्यक्रम अध्यक्ष जिला प्रमुख माधवलाल वरहात ने कहा कि बच्चे देश का भविष्य है और शिक्षा वो साधन है जिससे बच्चों को भविष्य को सही दिशा मिलती है और वे देश के विकास में अपना योगदान दे सकते हैं। उन्होंने अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं के बारें में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की।

इस अवसर नियमानुसार पात्र नौ विद्यार्थियों को लैपटॉप वितरित किए गए। कार्यक्रम के दौरान श्रमिकों को श्रमिक कार्ड प्रदान कर लाभान्वित किया गया। कार्यकर््रम के पश्चात अतिथियों ने रमसा के अन्तर्गत नव निर्मित कक्षा-कक्षों का भी उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनप्रतिनिधिगण, विभागीय अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

बिलपन बांध का निरीक्षण–

पीएचईडी राज्य मंत्री सुशील कटारा ने पोहरी पटेलन में मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन कार्यो के तहत बिलपन बांध पर चल रहे जीर्णोद्धार कार्य का भी निरीक्षण किया। उन्होंने सिंचाई विभाग एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को बारिश से पूर्व कार्य पूर्ण करने तथा गुणवत्ता का पूरा ध्यान रखने के निर्देश प्रदान किए।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply