• April 27, 2017

सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के पक्ष में एक करोड़ 72 लाख के अवार्ड पारित

सूक्ष्म एवं लघु उद्योग के पक्ष में एक करोड़ 72 लाख के अवार्ड पारित

जयपुर——– राजस्थान सूक्ष्म एवं लघु उद्यम सुविधा परिषद की 30 वीं बैठक में आज 4 लघु उद्योगोें के पक्ष में एक करोड़ 72लाख रु. से अधिक का अवार्ड पारित कर बड़ी राहत दी हैं वहीं कुछ प्रकरणों में उभय पक्षकारों को आपसी सहमति से विवाद के निस्तारण का अवसर प्रदान किया है।

गौरतलब है कि केन्द्र सरकार के एमएसएमईडी एक्ट 2006 के प्रावधानों के अनुसार सूक्ष्म एवं लघु उद्योगों से सामान प्राप्त करने वाले उद्योगों या संस्था को राशि का भुगतान 45 दिन नहीं होने की स्थिति में संबंधित पक्ष उद्योग आयुक्त की अध्यक्षता में गठित सूक्ष्म एवं लघु उद्यम सुविधा परिषद में वाद प्रस्तुत कर राहत प्राप्त कर सकते हैं।

एमएसएमईडी एक्ट 2006 के प्रावधानों के अनुसार 45 दिन में भुगतान नहीं करने वाले पक्ष को मूलधन एवं विलंबित अवधि की बैंक ब्याज दर की 3 गुणा दर से ब्याज का भुगतान करना होता है।

परिषद् की बैठक में उद्योग आयुक्त श्री अजिताभ शर्मा के अलावा संयोजक राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति श्री एन.सी. उप्रेती, उद्योग संघों के प्रतिनिधि श्री ताराचंद गोयल व उद्योग, वित्त एवं वाणिज्य विशेषज्ञ श्री योगेश गौतम सदस्य है। एमएसएमई सुविधा परिषद की बैठक में 21 प्रकरणों पर विचार किया गया।

उभयपक्षोंं की सहमति से आग्रह पर एक प्रकरण को बंद किया गया वहीं चार प्रकरणों में अवार्ड जारी किया गया। इनमें एशियाटिक ड्रग व आरडीपीएल, तोषणीवाल इण्डस्ट्रीज अजमेर और टेकप्रो सिस्टम पुणे, अपराइज लेमिनेटर्स जयपुर व नीलकंठ मिनरल सीकर तथा पर्ल माल्ट नीमराना और सोम डिस्टीलरी भोपाल के प्रकरण में अवार्ड पारित कर राहत दी गई है।

सुविधा परिषद के अध्यक्ष श्री अजिताभ शर्मा ने बताया कि सुविधा परिषद की नियतकालीन बैठक होने से राज्य की एमएसएमई इकाइयों को बड़ी राहत मिल पा रही है वहीं उभय पक्षों को आपसी समझाइश से भी प्रकरणों के निबटान का अवसर दिया जा रहा है। परिषद की बैठक में उद्योग विभाग की और से अतिरिक्त निदेशक श्री पीसी जैन द्वारा प्रकरणों की विस्तार से जानकारी दी गई।

Related post

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

यशपाल का आजादी की लड़ाई और साहित्य में योगदान

  कल्पना पाण्डे———प्रसिद्ध हिन्दी कथाकार एवं निबंधकार यशपाल का जन्म 3 दिसम्बर 1903 को फिरोजपुर (पंजाब) में हुआ था। उनके…
साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…

Leave a Reply