स्वतंत्रता सेनानियों की ‘सम्मान राशि’ 15 हजार रुपये

स्वतंत्रता सेनानियों की ‘सम्मान राशि’ 15 हजार रुपये

शिमला –(हिमाचल प्रदेश)————मुख्यमंत्री श्री वीरभद्र सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी कल्याण बोर्ड की 18वीं बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की सभी समस्याओं का निराकरण प्राथमिकता के आधार पर एक माह के भीतर किया जाना चाहिए।

श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि सरकार ने स्वतंत्रता सेनानियों की ‘सम्मान राशि’ को बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया है और इतनी ही बढ़ौतरी स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं तथा अविवाहित बेटियों की पेंशन में कर इसे 5 हजार रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये किया गया है और शीघ्र ही इसकी अधिसूचना जारी की जाएगी।

स्वतंत्रता सेनानियों के अंतिम संस्कार के लिए सम्मान राशि को मौजूदा 15 हजार रुपये से बढ़ाकर 25 हजार रुपये किया गया है। इसी प्रकार स्वतंत्रता सेनानियों की विधवाओं की अन्त्येष्टि के लिए आर्थिक सहायता को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 20 हजार रुपये किया गया है।

उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता सेनानियों की पौत्रियों की विवाह अनुदान राशि को 21 हजार रुपये से बढ़ाकर 31 हजार रुपये किया गया है।

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता सेनानियों की विवाहित लड़कियों तथा पौत्रियों को सरकारी नौकरियों में मौजूदा 2 प्रतिशत आरक्षण के दायरे में लाने का आश्वासन दिया, जिसके लिए उन्होंने मामले में तहकीकात के आदेश दिए।

बैठक में सूचित किया गया कि कांगड़ा जिला के दाड़ी में सुकेत सत्याग्रह स्मारक की स्थापना के लिए भूमि लोक निर्माण विभाग को हस्तांतरित कर दी गई है।

श्री वीरभद्र सिंह ने कहा कि विल्ली पार्क के समीप निर्माणाधीन परिधि गृह में पांच कमरे स्वतंत्रता सेनानियों तथा उनके आश्रितों के लिये आरक्षित रखें जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरियों में स्वतंत्रता सेनानियों के आश्रितों के बैकलॉग को यथाशीघ्र भरा जाएगा।

स्वतंत्रता सेनानी श्री दुनी चन्द, श्री हरी सिंह चौहान तथा श्री किरपा राम, विधायक श्री संजय रत्न, अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री तरूण श्रीधर, डा. श्रीकांत बाल्दी, श्री आर.डी. धीमान, प्रधान सचिव श्री प्रबोध सक्सेना व श्रीमती अनुराधा ठाकुर, हमीरपुर के उपायुक्त श्री मदन चौहान सहित अन्य अधिकारी भी बैठक में उपस्थित थे।

Related post

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

साड़ी: भारतीयता और परंपरा का विश्व प्रिय पोशाक 

21 दिसंबर विश्व साड़ी दिवस सुरेश सिंह बैस “शाश्वत”- आज से करीब  पांच वर्ष पूर्व महाभारत काल में हस्तिनापुर…
पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

पुस्तक समीक्षा :कमोवेश सभी कहानियां गोरखपुर की माटी की खुशबू में तर-बतर है

उमेश कुमार सिंह——— गुरु गोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं। गुरु…
पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

पुस्तक समीक्षा : जवानी जिन में गुजरी है,  वो गलियां याद आती हैं

उमेश कुमार सिंह :  गुरुगोरखनाथ जैसे महायोगी और महाकवि के नगर गोरखपुर के किस्से बहुत हैं।…

Leave a Reply