• April 26, 2017

रेनीवेल आधारित पेयजल संवर्धन योजना का शिलान्यास

रेनीवेल आधारित पेयजल संवर्धन योजना का शिलान्यास

चण्डीगढ़—————-हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने पलवल जिला के दुधौला गांव में 185 करोड़ रूपये लागत की रेनीवेल आधारित पेयजल संवर्धन योजना का शिलान्यास करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस पेयजल योजना का कार्य 02 वर्षों की समयावधि में पूर्ण कर लिया जाए।

मुख्यमंत्री ने दुधौला में कुल 06 एकड़ क्षेत्र में कुल 04 करोड़ 33 लाख 82 हजार रूपये लागत से निर्मित होने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भी शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि रेनीवेल आधारित यह पेयजल संवर्धन योजना एक बड़ी योजना है और अधिकारी वर्ग इस योजना का कार्यान्वयन आगामी 02 वर्षों में पूर्ण कर लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करे।

उन्होंने बताया कि कुल 185 करोड़ रूपये लागत की रेनीवेल आधारित इस पेयजल संवर्धन योजना से कुल 84 गांवों के लोगों को पर्याप्त पेयजल उपलब्ध होने से लोगों की पेयजल की समस्या का समाधान हो सकेगा। रेनीवेल आधारित इस पेयजल योजना से लाभान्वित होने वाले 84 गांवों में पृथला विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 43 गांव, पलवल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 12 गांव व हथीन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कुल 29 गांव शामिल हैं।

इस पेयजल योजना से उक्त गांव के लोगों को प्रतिव्यक्ति प्रतिदिन 70 लीटर स्वच्छ पेयजल उपलब्ध करवाया जाएगा। उक्त दोनों योजनाओं की आधारशिला रखे जाने के अवसर पर केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर, उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री श्री विपुल गोयल, जनस्वास्थ्य एवं अभियांत्रिकी राज्यमंत्री डॉं. बनवारी लाल, मुख्य संसदीय सचिव श्रीमती सीमा त्रिखा, विधायक श्री टेकचन्द शर्मा, विधायक श्री मूलचन्द शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सचिव श्री दीपक मंगला, पूर्व मंत्री श्री हर्ष कुमार, पूर्व विधायक श्री रामरतन , उपायुक्त श्री अशोक कुमार शर्मा, पुलिस महानिरीक्षक ओमप्रकाश दून पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुलोचना गजराज व अन्य गणमान्य मौजूद थे।

Related post

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

फोन-पे को ट्रेडमार्क विवाद में अंतरिम राहत

दिल्ली उच्च न्यायालय ने फोन-पे को उसके डिजिटल भुगतान ब्रांड और एजीएफ फिनलीज इंडिया द्वारा ‘फोन…
बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका पर नोटिस

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य सरकार, अहमदाबाद पुलिस आयुक्त और अन्य को एक व्यक्ति द्वारा दायर…
सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया: दुनिया को विद्रोहियों को शब्दों से नहीं, बल्कि कर्मों से आंकना चाहिए : शैलश कुमार

सीरिया में असद शासन के पतन ने इस संकटग्रस्त देश के लिए एक नया अध्याय खोल…

Leave a Reply