राशन कार्ड, निर्माण कार्य के साथ गैस कनेक्शन वितरित

राशन कार्ड, निर्माण कार्य के साथ गैस कनेक्शन वितरित

अंबिकापुर(छत्तीसगढ)————–लोक सुराज अभियान के तहत् संकलन शिविर में लोगों द्वारा अपनी मांगों और शिकायतों के संबंध में दिये गये आवेदनों की जानकारी देने के लिए लोक सुराज अभियान के तृतीय चरण के अंतर्गत समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज अम्बिकापुर विकासखण्ड के ग्राम पंचायत सखौली में समाधान शिविर का आयोजन किया गया।

सखौली कलस्टर अंतर्गत ग्राम पंचायत कुबेरपुर, पोड़ीकला, पोड़िपा, रेवापुर, बकालो, तिहपटरा, मोहनपुर, करेंया, कलगसा सहित 10 ग्राम पंचायतों से कुल 1757 आवेदन प्राप्त हुये थे जिनमे मांग के 1711 तथा शिकायत के 46 आवेदन थे। कुल प्राप्त आवेदनों में से 1725 आवेदनों का निराकरण किया गया तथा शेष 32 आवेदनों के निराकरण की कार्यवाही प्रगति पर है।

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने उपस्थित ग्रामीणों से कहा कि यहॉ पर सभी आवेदनों के कार्यवाही के संबंध में जानकारी संबंधित अधिकारियों द्वारा दी जायेगी। उन्होने स्पष्ट कहा कि यदि किसी आवेदक अपने आवेदन के निराकरण की जानकारी नहीं मिल पाता है, तो वह बेझिझक बता सकता है। अधिकारी उसके आवेदनों के निराकरण की जानकारी दुबारा बताऐंगे।

कलेक्टर ने क्षेत्र के गैस एजेंसी संचालक तथा खाद्य निरीक्षक को उज्जवाला योजना अंतर्गत पात्र हितग्राहियों को गैस कनेक्शन प्रदाय करने के लिए केवाईसी पूर्ण कराने के निर्देश दिये। उन्होने अप्रैल माह के लिए निर्धारित लक्ष्य को समय-सीमा में पूर्ण कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश खाद्य निरीक्षक को दिये।

कलेक्टर श्री भीम सिंह ने सखौली कलस्टर में शामिल सभी पंचायतों के सरपंच सचिवों से रोजगार गारंटी के तहत् कार्यो की जानकारी ली। उन्होने ग्राम पंचायत कलगसा में रोजगार गारंटी योजना के सुचारू क्रियान्वयन के लिए रोजगार सहायक की नियुक्ति 30 अप्रैल तक पूर्ण करने का निर्देश जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को दिये।

उन्होने ग्राम पंचायत कलगसा में रोजगार गारंटी योजना के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने पर सहायक परियोजना अधिकारी तथा सचिव के वेतन रोकने के निर्देश दिये। उन्होने सभी पंचायतों में डबरी, तालाब तथा सड़क निर्माण के कार्य स्वीकृत कर शीघ्र कार्य प्रारंभ करने के निर्देश अधिकारियों को दिये। शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम लोगों को हो सके इसके लिये कलेक्टर ने योजनाओं से संबंधित पट्टिका उपलब्ध कराने के निर्देश साक्षर भारत कार्यक्रम के अधिकारियों को दिये।

शिविर में प्रधानमंत्री उज्जवला योजनांतर्गत आवेदित 198 प्रकरणों में पात्र पाये गये कुल 25 प्रकरणों में से वरीयता के आधार पर 5 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गई है। इनमें से मौके पर उपस्थित ग्राम पंचायत पोड़िपा के 4 हितग्राही श्रीमती तिले बाई, श्रीमती बीफई, श्रीमती झुमर बाई तथा श्रीमती प्रमिला को गैस कनेक्शन प्रदान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 3 नामांतरण, 4 बटवारा, 2 सीमांकन, 7 अभिलेख सुधार, 2 ऋण पुस्तिका, 9 वन अधिकार पत्र, 1 जाति प्रमाण पत्र तथा 1 आबादी पट्टा स्वीकृत किया गया है।

भूमि समतलीकरण 36, कूप निर्माण 17, डबरी निर्माण 10 तथा हैण्डपम्प खनन के 31 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गई है। महिला बाल विकास अंतर्गत आवेदित 5 भवन निर्माण कार्यो की स्वीकृति प्रदान की गई है। खाद्य विभाग द्वारा 8 नये राशन कार्ड जारी किये गये एवं 51 नये नाम जोड़े गये है।

खेल मैदान समतलीकरण हेतु आवेदित 1 प्रकरण की स्वीकृति प्रदान की गई है। विद्युत विभाग में बिल सुधार हेतु आवेदित समस्त 10 प्रकरणों का निराकरण किया गया है। बकरी शेड्, गाय शेड् हेतु आवेदित 1-1 प्रकरणों में स्वीकृति प्रदान की गई है। जनपद पंचायत अम्बिकापुर द्वारा 23 पेंशन प्रकरण स्वीकृत किये गये हैं।

शिविर में विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाकर लोगों को शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी एवं समझाईश दी गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री भीम सिंह के निर्देशानुसार स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाकर महिला एवं पुरूष डॉक्टर के द्वारा लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण कर आवश्यक परामर्श देने के साथ ही साथ दवाईयाँ भी दी गई।

बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अनुराग पाण्डेय, वन मण्डलाधिकारी मोहम्मद शाहीद, अनुविभागीय राजस्व अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र शर्मा सहित जिला एवं विकासखण्ड स्तरीय अधिकारी तथा बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply