• April 17, 2017

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)-हवामहल (पश्चिम) नगर निगम जोन के फुलेरा ‘ओडीएफ‘

स्वच्छ भारत मिशन (शहरी)-हवामहल (पश्चिम) नगर निगम जोन के फुलेरा  ‘ओडीएफ‘

जयपुर———-फुलेरा नगरपालिका स्वच्छ भारत मिशन (शहरी) के तहत ‘ओडीएफ‘ (खुले में शौच से मुक्त) घोषित होने वाली जिले की पहली नगर पालिका बन गई है, जबकि जयपुर नगर निगम क्षेत्र में हवा महल (पश्चिम) जोन ने अपने समस्त वार्डों को ओडीएफ कराते हुए अग्रणी स्थान प्राप्त किया है। अब तक नगर निगम क्षेत्र के 91 में से 71 तथा नगरपालिकाओं के 235 में से 146 वार्ड ‘ओडीएफ‘ घोषित हुए हैं।

जिला कलक्टर श्री सिद्धार्थ महाजन ने यह जानकारी देते हुए बताया कि जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छ भारत अभियान में जनप्रतिनिधियों एवं आमजन की भागीदारी से व्यापक स्तर पर प्रयास और सतत मॉनिटरिंग से सकारात्मक परिणाम सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि जिले की 10 नगर पालिकाओं में से फुलेरा नगर पालिका के सभी 20 वार्ड ओडीएफ हो गए हैं। नगर निगम क्षेत्र में हवा महल (पश्चिम) जोन के सभी 6 वार्ड ‘खुले में शौच से मुक्त‘ घोषित किए गए हैं।

निगम के 71 वार्ड बने ‘ओडीएफ‘ श्री महाजन ने बताया कि जयपुर नगर निगम के 91 वार्डों में से अब तक 71 वार्ड ओडीएफ घोषित हो गए हैंं। नगर निगम के हवा महल (पश्चिम) के 6 में से 6, मानसरोवर जोन के 11 में से 9 वार्ड, मोती डूंगरी जोन के 9 में से 4, सांगानेर जोन के 12 में से 8, हवामहल (पूर्व) जोन के 11 में से 9, सिविल लाईन जोन के 16 में से 15, विद्याधर नगर जोन के 21 में से 17 तथा आमेर जोन के 5 में से 3 वार्ड ओडीएफ घोषित हुए हैं।

नगर पालिकाओं के 146 वार्ड ‘ओडीएफ‘ घोषित जिला कलक्टर ने बताया कि जिले की 10 नगर पालिकाओं के कुल 235 वार्डों में से 146 को ओडीएफ घोषित किया जा चुका है। नगर पालिकाओं में फुलेरा के 20 में से 20, शाहपुरा के 25 में से 13 वार्ड, विराट नगर के 20 में से 13, कोटपूतली के 30 में 8, बगरू के 25 में 21, सांभर के 20 में 15, किशनगढ़ रेनवाल के 25 में 21, जोबनेर के 15 में 10, चौमूं के 30 में 13 तथा नगर पालिका चाकसू के 25 में से 12 वार्ड ओडीएफ घोषित हुए हैं।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply