जनकल्याण सेवा समिति में रक्तदान शिविर

जनकल्याण सेवा समिति में रक्तदान शिविर

फिरोजाबाद—(विकासपालिवाल)—– सामाजिक कार्यों को समर्पित जन कल्याण सेवा समिति शिकोहाबाद का द्वितीय स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन आज रविवार को अग्रवाल धर्मशाला में किया गया। शिविर के मुख्य अतिथि यूपी माध्यमिक वित्त विहीन शिक्षक संघ के प्रदेश महासचिव डॉ रामकैलाश यादव एवं विशिष्ठ अतिथि डॉ संजीव माथुर थे।1

अध्यक्षता डॉ रजनी यादव ने की। शुभारम्भ डॉ रामकैलाश यादव व डॉ संजीव माथुर द्वारा फीता काटकर एवं डॉ रजनी यादव ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया। रक्तदान शिविर में 175 महिला एवं पुरुषों द्वारा स्वेच्छा से रक्त दान किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ यादव ने कहा कि रक्तदान करना न सिर्फ दूसरों की जान बचाने के लिए आवश्यक है बल्कि खुद को भी रक्तदान करने से बहुत फायदे होते हैं । लोगों को इसमें बढ़ चढ़कर भागीदार बनना चाहिए। डॉ संजीव माथुर ने कहा कि रक्तदान से किसी की भी जान बचायी जा सकती है। डॉ रजनी ने कहा कि संस्था द्वारा काफी अच्छा कार्य किया जा रहा है।

रक्तदान से बढ़कर कोई अन्य दान नही होता है। इससे पूर्व अतिथियों का संस्था के लोगों द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। शिविर में समर्पण ब्लड बैंक आगरा का भी सहयोग रहा। इस अवसर पर समिति के संरक्षक रमेश चन्द्र अग्रवाल, मोहनलाल अग्रवाल, अध्यक्ष अवनीश गोयल, प्रदीप चंदेल गुड्डू, राज पचैरी, विवेक गोयल, दीपक अग्रवाल, जितेन्द्र वर्मा, सुनील सक्सेना, बीजेपी नगर अध्यक्ष अनिल शर्मा, राजेश कुमार अग्रवाल, सुनील गोयल, पियूष अग्रवाल, विष्णु सक्सेना, अमरदीप वर्मा, गगन कुमार आदि थे। संचालन राजेश अग्रवाल ने किया।

Related post

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष  अंक

परमाणु पदार्थों के स्थायी जोखिमों और नई चुनौतियों पर एक विशेष अंक

Bulletin of the Atomic Scientists: फुकुशिमा (जापान) जनवरी 2025—-(फुकुशिमा (जापान))——संस्थान के शोधकर्ताओं ने जून 2011 में…
प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी  को बर्फीले पानी में डुबकी लगाई

प्रयागराज: लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने अपने पापों से मुक्ति पाने के लिए 13 जनवरी को…

प्रयागराज (रायटर) – लगभग 15 मिलियन हिंदुओं ने, जो कि अपेक्षित संख्या से छह गुना अधिक…
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप चीन, रूस, ईरान और उत्तर कोरिया निर्यात पर रोक

न्यूयॉर्क  (रायटर) – अमेरिकी सरकार ने  कहा कि वह आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस चिप और प्रौद्योगिकी निर्यात को…

Leave a Reply