न्यू डेव्लपमेंट बैंक –विकासशील देशों को विकसित बनने में मददगार

न्यू डेव्लपमेंट बैंक –विकासशील देशों को विकसित बनने में मददगार

भोपाल——–मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की न्यू डेव्लपमेंट बैंक के वाइस प्रेसीडेंट श्री जियान झू के साथ बैठक हुई। मुख्यमंत्री ने प्रदेश में सड़कों के प्रोजेक्ट में मदद देने के लिये श्री झू का धन्यवाद किया। साथ ही उन्होंने कहा कि आगे भी मिलकर अधोसंरचना विकास के काम करेंगे। श्री झू ने मध्यप्रदेश में हुए विकास कार्यों की सराहना की।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि न्यू डेव्लेपमेंट बैंक की सहायता से विकासशील देशों को विकसित बनने में मदद मिलेगी। उन्होंने अधोसंरचना निर्माण की परियोजनाओं में मदद देने का आग्रह किया। श्री झू ने कहा कि भारत एवं मध्यप्रदेश के साथ मिलकर काम करने का अच्छा अनुभव रहा। आगे भी मिलकर काम करेंगे।

उन्होंने मध्यप्रदेश को सहयोग देने का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि तकनीक और ज्ञान को परस्पर साझा करेंगे। एक-दूसरे से सीखेंगे और मध्यप्रदेश में बेहतर से बेहतर काम करने का प्रयास करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि प्रदेश में पिछले 10 वर्ष में अधोसंरचना निर्माण पर ज्यादा ध्यान दिया गया है। प्रदेश में सवा लाख किलोमीटर लम्बी सड़कें बनायी गई हैं। साथ ही सिंचाई का रकबा साढ़े 7 लाख हेक्टेयर से बढ़ाकर 40 लाख हेक्टेयर किया गया। बिजली की उपलब्धता 24 घंटे सुनिश्चित की गई। इससे कृषि की पैदावार बढ़ी और प्रदेश की कृषि विकास दर 20 प्रतिशत से ऊपर हो गयी।

विकास दर 10 प्रतिशत से ज्यादा रही। श्री चौहान ने कहा कि समूह पेयजल योजनाओं पर फोकस किया जा रहा है, जिसमें सतही जल का ज्यादा उपयोग किया जायेगा। श्री चौहान ने बताया कि नदी और पर्यावरण संरक्षण के लिये नर्मदा सेवा यात्रा चल रही है। उन्होंने नगरीय विकास कार्यों की भी जानकारी दी।

बैठक में मुख्य सचिव श्री बी.पी. सिंह, अपर मुख्य सचिव वित्त श्री ए.पी. श्रीवास्तव, प्रमुख सचिव लोक निर्माण श्री प्रमोद अग्रवाल, प्रमुख सचिव पीएचई श्री मनोज गोविल, मुख्यमंत्री के प्रमुख सचिव श्री अशोक वर्णवाल और सचिव श्री विवेक अग्रवाल उपस्थित थे।

Related post

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

धार्मिक समाज सुधारकों की परंपरा को बचाने की लड़ाई

एड. संजय पांडे — शिवगिरी मठ सभी दलों के साथ अच्छे संबंध बनाए रखता है। वार्षिक…
हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी इमारतों को हिला दिया

हिमालय की तलहटी में  6.8 तीव्रता का भूकंप,95 लोग मारे गए,नेपाल, भूटान और भारत में भी…

बीजिंग/काठमांडू 7 जनवरी (रायटर) – चीनी अधिकारियों ने कहा  तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से…
1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति : सर्वोच्च न्यायालय

1991 के पूजा स्थल कानून को लागू करने की मांग याचिका पर विचार करने पर सहमति…

सर्वोच्च न्यायालय ने एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की उस याचिका पर विचार करने पर सहमति जताई…

Leave a Reply