- February 23, 2017
कायोर्ं में जन भागीदारी सुनिश्चित करें -अध्यक्ष नदी बेसिन प्राधिकरण
जयपुर———राजस्थान नदी बेसिन एवं जल संसाधन योजना प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री श्रीराम वेदिरे ने कहा कि मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान के कायोर्ं में आम जन की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए आई.ई.सी. गतिविधियां आयोजित करें तथा स्थानीय जन प्रतिनिधियों एवं प्रबुद्ध नागरिकों से समन्वय स्थापित करें।
श्री वेदिरे बुधवार को मुख्यमन्त्री जल स्वावलम्बन अभियान के द्वितीय चरण की प्रगति की समीक्षा बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने जल संरक्षण के कायोर्ंं की गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए उचित निगरानी व्यवस्था के निर्देश दिये।
प्रत्येक संभाग में 7 विभागों के अधिकारियों की टीम भेजकर संचालित कायोर्ं में गुणवत्ता की मानिटरिंग करने के निर्देश दिये। गैर मरूस्थलीय जिलों में जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के नेतृत्व में इंजिनियरिंग कालेजों के विद्यार्थियों की टीम को भी कायोर्ं का निरीक्षण करवाने के निर्देश दिये।
उन्होंने जिला कलेक्टर के माध्यम से करवाये जा रहे थर्ड पार्टी जांच की प्रगति रिपोर्ट शीघ्र मंगवाकर समीक्षा करने तथा जल संरक्षण में आर्थिक जन सहयोग के लिए भी प्रयास करने के निर्देश दिये। बैठक में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुदर्शन सेठी, कृषि विभाग की प्रमुख शासन सचिव, श्रीमती नील कमल दरबारी, नदी बेसिन प्राधिकरण के आयुक्त श्री एम.एस. काला, महात्मा गांधी नरेगा के आयुक्त श्री देवाशीष पृष्टि सहित सम्बन्धित विभागों के नोडल अधिकारियों ने अभियान की प्रगति की जानकारी दी।
1 Comments
[…] By Navsanchar Samachar – Read Source […]