• February 5, 2017

स्वच्छ भारत अभियान को बहादुरगढ़ के वार्डो में मिलेगी पहचान – पार्षद नीना राठी

स्वच्छ भारत अभियान को बहादुरगढ़ के वार्डो में मिलेगी पहचान – पार्षद नीना राठी

(हरियाणा विशेष पत्रकार गौरव शर्मा) —-बहादुरगढ़ शहर के वार्ड नंबर 30 में रविवार को सुबह स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें वार्ड नंबर 30 से पार्षद नीना राठी एवं समस्त कार्यकर्ता और नगर परिषद बहादुरगढ़ द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत वार्ड में सफाई अभियान चलाया। Neena Rathee 1

इस अभियान में क्लीन एंड ग्रीन संस्था, जगन्नाथ संस्था द्वारा अहम भूमिका निभाई गई। प्रेसवार्ता में वार्ड नंबर 30 की पार्षद नीना राठी ने कहा कि नगर परिषद द्वारा पटेल नगर 66 फुटे रोड़ स्थित सैनिक नगर, ओमैक्स सिटी रोड़ का नाम सरदार वल्लभ भाई पटेल के नाम पर रखने व स्वागत द्वार बनाने को मंजूरी दी गई।

इसके लिए 8 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई। 66 फुटा रोड़ से लगते नाले का टैंड़र पास जिसके लिए 10 लाख पास किए गए है। पटेल नगर, सैनिक नगर की तरफ के नालों का विकास किया जाएगा।

सेक्टर 2 की तरफ नाला लाईन ठप है, उसकों भी जल्द से जल्द ठीक करवाई जाएगी।
स्वच्छता अभियान से वार्ड का विकास संभव होगा। इससे पहले वार्ड के विकास को स्वच्छता की और अग्रसर करने के लिए वार्ड में विशेष नालों का विकास करना होगा।

बिना नालों के निर्माण के स्वच्छता अभियान प्रयास निर्रथक रहेगा। पार्षद नीना राठी ने कहा कि सराय व पटेल नगर की लाईन ठप लाईन को भी जल्द से जल्द ठीक करवाने का नगर परिषद को सुझाव दिया। पत्रकार वार्ता में नीना राठी ने कहा कि इन विकास कार्यो के लिए नगर परिषद का आभार उस समय व्यक्त किया जाएगा जब विचाराधीन कार्यो को पूरा किया जाएगा।

ढ़ेड साल नगर परिषद ठप रही, फिर अब नगर परिषद चैयरमेन ने पद भार संभाला तो विकास कार्यो पर बल दिया जाएगा।

इस अवसर पर कांग्रेस वरिष्ठ नेता सतपाल राठी, डॉ0 अजय जैन, राजू नागपाल, प्रदीप मलिक, मास्टर सूबे सिंह, रामधन दलाल, रोहताश मलिक, प्रदीप, मुकेश पंाचांल, गोपाल काद्यान, साहब सिंह, कमलेश, बिमलेश, बिरमती अहलावत, मीना, मोनू आदि मौजूद रहे।

Related post

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

साइबर अपराधियों द्वारा ‘ब्लैकमेल’ और ‘डिजिटल अरेस्ट’ की घटनाओं के खिलाफ अलर्ट

गृह मंत्रालय PIB Delhi——–  राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग पोर्टल (NCRP) पर साइबर अपराधियों द्वारा पुलिस अधिकारियों,…
90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

90 प्रतिशत से अधिक शिकायतों का निपटारा किया गया : निर्वाचन आयोग

कांग्रेस और भाजपा को छोड़कर अन्य पार्टियों की ओर से कोई बड़ी शिकायत लंबित नहीं है…
अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

अव्यवस्थित सड़क निर्माण भी विकास को प्रभावित करता है

वासुदेव डेण्डोर (उदयपुर)———– देश में लोकसभा चुनाव के तीसरे फेज़ के वोटिंग प्रक्रिया भी समाप्त हो…

Leave a Reply