• January 30, 2017

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का सफल आयोजन

मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर का सफल आयोजन

प्रतापगढ़–(सतीश साल्वी) —–मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर आयोजन की सार्थकता के लिये आम जन के हितार्थ जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिये व्यक्ति का शिक्षित होना काफी मायने रखता है यह उद्गार आज अरनोद नगर में पंचायत समिति परिसर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन के साझा समन्वय से आयोजित मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर के मुख्य अतिथि-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष-जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रसिंह ने व्यक्त किये। IMG_5464

विधिक चेतना से ओतप्रोत एवं जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मौके पर दिलाने के उद्धेश्य से अरनोद मुख्यालय पर आयोजित मेगा विधिक सेवा चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष-जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रसिंह, के मुख्य आतिथ्य में एवं विशिष्ठ न्यायाधीश-एनडीपीएस-प्रदीपकुमार जैन, विशिष्ठ न्यायाधीश-अ.जा/अ.ज.जा.(अनिप्र)-अमित सहलोत,अतिरिक्त जिला कलक्टर-अनुराग भार्गव, पुलिस अधीक्षक-कालूराम रावत एवं अरनोद पंचायत समिति प्रधान-सुमन मीणा के विशिष्ठ आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पूर्णकालिक सचिव-मदनगोपाल सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि समारोह के अतिथिमहानुभावों के हाथों लाभार्थियों को लाभान्वित किये जाने का आगाज हुआ तो मंच से लाभान्वित होने वाले जरूरतमंदों में से किसी को ट्राईसाईकिल तो किसी को बैसाखी तो किसी को वृद्धावस्था-विधवा पेंशन तो किसी को भामाशाह कार्ड तो किसी को श्रम कल्याण विभाग की ओर से श्रमिक पंजीयन कार्ड, तो किसी को जाॅब कार्ड ऐसे अनेको को मौके पर ही लाभ मिला पाण्डाल का माहौल ही ऐसा लग रहा था कि यहां मौजूद सभी लोग आज किसी न किसी योजना से लाभान्वित होकर ही जावेगें और गये भी है। यहां तक की चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित पल्स पोलियो काउन्टर पर भी एक बच्चे को दो बूद जिन्दगी की समारोह के मुख्य अतिथि ने अपने हाथों पिलाकर लाभान्वित किया। IMG_5541

समारोह के मुख्य अतिथि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष-जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रसिंह ने आज के इस आयोजन को आम जन के हितार्थ संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमन्दों को दिलाने का सर्वोत्तम जरिया निरूपित करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि प्रशासन और न्यायपालिका के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर का क्षेत्र की जनता को जन कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु पे्ररित करते हुए आम जन के हितार्थ जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये व्यक्ति को शिक्षित होना काफी मायने रखना निरूपित किया।

उन्होने अपने उद्बोधन में उपस्थित जनसमूह से शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने का आव्हान करते हुए बताया कि निरक्षरता के कारण भी कईं सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों को नहीं मिल पाता है। जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिये इनका ज्ञान होना अति आवश्यक है। भारत में 130 करोड़ की आबादी में से 24 लाख लोग टेक्स चुकाते हैं और यही टेक्स की राशि जन कल्याणकारी योजनाओं के लिये काम आती है। सार्वजनिक सम्पत्ति को नुकसान पहॅूचाना अपनी ही सम्पत्ति को नुकसान पहॅूचाना है। अन्त में शिविर में आये सभी गणमान्यों का एवं आम जन का हृदय से आभार व्यक्त किया।

आज के आयोजन में जिला पुलिस अधीक्षक-कालूराम रावत ने भी आमजनता से रूबरू होते हुए अपने उद्बोधन में शांति से रहने का ध्येय समानता से दूर होगा। पीड़ित व्यक्ति को देखकर ही संवेदना जागृत हो जानी चाहिये और उसकी मदद करने हेतु हमें आगे आना चाहिये और साथ ही हम सभी की महती भूमिका रहे कि अधिक से अधिक लोककल्याणकारी योजनाओं की जानकारी आम जन को मिले। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रतापगढ़ जिले में बेटी बचाओ बेटी बचाओ के तहत आम जन काफी जागरूक हैं, किन्तु अभी भी जन चेतना का अभाव है। जिसे ऐसे लोक कल्याणकारी शिविरों के माध्यम से दूर किया जा सकता है।

डायन प्रथा, स्वच्छता अभियान आदि के बारे में भी विस्तार से बताते हुए कहा कि खुले में शौच के कारण कईं बीमारियां पनपती है तथा समाजकंटकों को छेड़छाड़ का अवसर भी मिलता है एवं जहरीले जानवरों के काटने की सम्भावना भी बनी रहती है। अंगे्रजी कहावत प् िलवन स्वअम च्मंबमए स्वअम श्रनेजपबम कहते हुए पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यदि हमें शांतिपूर्ण जीवन चाहिये तो हमें कानून पर विश्वास रखना चाहिये।

अतिरिक्त जिला कलक्टर -अनुराग भार्गव ने भी प्राधिकरण एवं प्रशासन के साझा समन्वय से आयोजित जनकल्याणकारी शिविर को आम जन के हितार्थ अनूठा आयोजन निरूपित किया और सभी जरूरतमंदों से आव्हान किया कि यहां मिलने वाले लाभ को अपने दैनिक जीवन में काम लेकर सदुपयोग करें।

जनकल्याणकारी शिविर में विशिष्ठ न्यायाधीश एन0डी0पी0एस0-प्रदीप कुमार जैन ने उपस्थित जन समूदाय को आज के इस शिविर के आयोजन उद्धेश्य की जानकारी देते हुए सेवा शब्द की व्याख्या अत्यन्त ही सहज एवं सरल शब्दों में अपने उद्बोधन में बताते हुए विधिक सेवाओं के विस्तृत प्रचार-प्रसार को आवश्यक बताया।

बार एसोसियशन अरनोद अध्यक्ष-अर्जुन वैष्णव ने प्राधिकरण एवं प्रशासन के सहयोग से गरीब लोगों को लाभ पहूंचाने का अच्छा मंच बताते हुए संक्षिप्त कविता पाठ भी किया।

कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथिगण द्वारा मां. सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलन की रस्म निर्वाह कर की।

अरनोद पंचायत समिति प्रधान-सुमन मीणा ने कार्यक्रम में पधारे अतिथिमहानुभावों एवं आम जनता का अपने शब्दों से स्वागत करते हुए रस्म निर्वाह की।

अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-अरनोद मुख्यालय-प्रतापगढ़-सुन्दर लाल बंशीवाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथिमहानुभावों एवं सभी विभागाध्यक्ष के साथ प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष सहयोग देकर आज के आयोजन को सफल बनाने हेतु आभार प्रदर्शन किया।

पाण्डाल में कन्या भ्रूण हत्या के प्रति जागरूकता लाने हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष-जिला एवं सेशन न्यायाधीश-राजेन्द्रसिंह ने जन समूह को बेटी बचाओं अभियान के तहत शपथ दिलाई।

न्यायिक अधिकारी — इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-मदनगोपाल सोनी, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट -हेमराज मीणा, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्टेªट-अरनोद मुख्यालय-प्रतापगढ़-सुन्दर लाल बंशीवाल, सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट-कुलदीप राव, अतिरिक्त सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्टेªट-पियूष जेलिया सहित न्यायालय स्टाॅफ भी मौजूद रहा।

प्रशासनिक एवं पुलिस अमला भी रहा मौजूद
उपखण्ड अधिकारी-दीपेन्द्रसिंह, विकास अधिकारी-फिरोजखां, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी-डाॅ.ओ.पी.बैरवा, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी-राधेश्याम कच्छावा, डाॅ. ओ.पी. दायमा रक्तदान युनिट, पीसीपीएनडी-प्रकोष्ठ-सन्दीप शर्मा, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग- जगदीशप्रसाद चांवरिया, श्रम कल्याण अधिकारी-गिरधारीसिंह चैहान, महिला एवं बाल विकास विभाग-उप-निदेशक-पार्वती कटारा,रतन वर्मा कोर्ट मैनेजर-जगदीशचन्द्र धाकड़, बार एसोसियशन अध्यक्ष-अर्जुन वैष्णव एवं अभिभाषक-ललित कुमार भावसार, प्रेमलाल मीणा, जसपाल आंजणा, जिला स्थाई लोक अदालत सदस्य-डी.डी.सिंह राणावत, सहित कई विभागाध्यायक्षगण ने अपना अमूल्य सहयोग प्रदान किया।

अरनोद नगर में आयोजित शिविर में आम जनता को मौके पर लाभ दिलाने में अरनोद थानाप्रभारी-राजेश बाफना भी अपने पूरे पुलिस अमले के साथ चाक चैबन्द रहे इनके साथ विरावली सरपंच-संजय मीणा ने भी क्षैत्र की जनता को मौके पर लाभ दिलाने में कोई कसर नहीं छोडी।

शिविर में लाभान्वित—इस मेगा विधिक चेतना एवं लोक कल्याणकारी शिविर में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव-गांव में कराये गये सर्वे के अनुसार दोनों पैरो से विकलांग 12 निशक्तजन को ट्राईसाईकिलों का वितरण एवं 07 लाभार्थियों को व्यक्तियों को बैसाखियों का वितरण, श्रम कल्याण विभाग के माध्यम से 154 लाभार्थियों को शुभशक्ति योजना, प्रसुति, मृत्यू एवं शिक्षा योजना के तहत लाभान्वित किये महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पंचायत समिति के माध्यम से लाभार्थीयों को पेंशन का पीपीओं जारी करने इत्यादि कई योजनाओं हेतु चयनित कई लाभार्थी मौके पर लाभान्वित हुए।

Related post

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर 25% टैरिफ

मेक्सिको और कनाडा से संयुक्त राज्य अमेरिका में आने वाले सभी उत्पादों और  खुली सीमाओं पर…

ट्रम्प ने कहा, “20 जनवरी को, अपने  पहले कार्यकारी आदेशों में से एक के रूप में,…
बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

बाकू में COP29: जलवायु संकट और अधूरे वादों की कहानी

निशान्त——-   बाकू, अज़रबैजान में आयोजित 29वें संयुक्त राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन (COP29) ने दुनिया भर के देशों को एक…

Leave a Reply