- January 28, 2017
कानून तोड़ा तो सख्ती से निपटेगा प्रशासन—एसडीएम मनीषा शर्मा
बहादुरगढ़, 28 जनवरी, जाट आरक्षण के लिए प्रस्तावित धरने व प्रदर्शन के मद्देनजर प्रशासनिक स्तर पर आमजन के सहयोग के साथ भाईचारा बनाए रखने की पहल की जा रही है।
जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला मजिस्ट्रेट रमेश चंद्र बिढ़ाण की ओर से धारा 144 लागू की गई है वहीं उपमंडल अधिकारी(ना.)बहादुरगढ़ मनीषा शर्मा द्वारा संवेदनशील क्षेत्रों का दौरा करते हुए लोगों को भाईचारा कायम करने की अपील की गई है।
एसडीएम शर्मा ने जहां गांवों में पहुंचकर लोगों को सौहार्दपूर्णता का संदेश दिया है वहीं उपमंडल के पटवारी व ग्राम सचिवों को भी इस मामले में गंभीरता से अपने दायित्व निर्वहन करने की बात कही है।
एसडीएम मनीषा शर्मा ने शनिवार को गांव रोहद के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में पहुंचकर ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों व ग्रामीणों से सीधा संवाद किया। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी रूप से माहौल बिगाडऩे वालों को बख्शा नहीं जाएगा और शांतिप्रिय ढंग से कानून के दायरे में रहकर अपना पक्ष लोग रख सकते हैं।
उन्होंने ग्रामीणों से बात करते हुए कहा कि अफवाहों के कारण शांति भंग होती है, ऐसे में आप माहौल बिगाडऩे व सामाजिक तानेबाने को तोडऩे वाली असामाजिक शक्तियों से सजग रहना होगा और अफवाह फैलाने वालों की सूचना प्रशासन को दें।
गांव के सरपंच सतीश कुमार ने एसडीएम सहित अन्य अधिकारियों को विश्वास दिलाया कि गांव की ओर से किसी भी रूप से भाईचारा नहीं टूटेगा और न ही किसी प्रकार की असामाजिक गतिविधियों में ग्रामीणों की भूमिका रहेगी।
हाई-वे पर लाईट की हो समुचित व्यवस्था
एसडीएम मनीषा शर्मा ने गांव रोहद क्षेत्र में स्थित टोल प्लाजा पर भी संबंधित अधिकारियों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि हाईवे पर सुरक्षा की दृष्टि से लाईटों की समुचित व्यवस्था होनी चाहिए। साथ ही टोल प्लाजा स्टाफ की ओर से वाहन चालकों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार सुनिश्चित हो। किसी भी रूप से विवाद की स्थिति उत्पन्न न हो इसके लिए टोल स्टाफ को ठोस निर्देश दिए जाएं।
उन्होंने टोल प्रबंधकों को सीसीटीवी निरंतर ओन रखने के निर्देश दिए ताकि हाईवे की हर गतिविधि का रिकार्ड उनके पास रहे। उन्होंने टोल प्रबंधक को क्रेन,एंबुलेंस सरीखी जरूरी वस्तुओं की उपलब्धता रखने के आदेश भी दिए। एसडीएम ने गांव आसौदा स्थित एचपी प्लांट का भी निरीक्षण किया और संबंधित प्रबंधक को निर्देश दि्या कि वे अपने अधिकार क्षेत्र में सीसीटीवी की उपलब्धता रखें और प्लांट की हर गतिविधि कैमरे की नजर में रहे। उन्होंने आसौदा रेलवे स्टेशन का भी मुआयना करते हुए स्टेशन इंचार्ज को सीसीटीवी कैमरे तुरंत प्रभाव से लगवाने के आदेश दिए।
ग्राम पटवारी व सचिव निभाएं जिम्मेवारी
एसडीएम कार्यालय में एसडीएम मनीषा शर्मा ने उपमंडल के गांवों के पटवारियों व ग्राम सचिव की भी बैठक ली। बैठक में एसडीएम ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र की मजबूत कड़ी पटवारी व ग्राम सचिव होते हैं, ऐसे में वे अपनी जिम्मेवारी बेहतर ढंग से निभाएं। उन्होंने कहा कि ग्राम पटवारी व सचिव ग्रामीणों के बीच पहुंचकर उनसे शांति व्यवस्था कायम रखते हुए सौहार्दपूर्ण माहौल कायम रखने की अपील करें।
इस मौके पर बीडीपीओ बहादुरगढ़ रामफल सिंह, नायब तहसीलदार श्रीभगवान, कानूनगो पूनम चंद गौड सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।