- January 27, 2017
देश की एकता व अखंडता को बनाए रखने में दें योगदान : एसडीएम
बहादुरगढ़– 68वां गणतंत्र दिवस समारोह उपमंडल बहादुरगढ़ व बादली में गरिमामय ढंग से मनाया गया। शहर के ब्रिगेडियर होशियार सिंह स्टेडियम में आयोजित उपमंडलस्तरीय समारोह में एसडीएम मनीषा शर्मा ने राष्ट्रीय ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट का निरीक्षण किया और परेड की सलामी ली। इससे पूर्व मुख्यातिथि
श्रीमती शर्मा ने शहर के युद्ध स्मारक पर पहुंच वीर शहीदों को नमन भी किया। गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्यातिथि शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को शुभकामनाएं देते हुए स्वतंत्रता सेनानियों व युद्ध विरांगनाओं का सम्मान किया।
गणतंत्र दिवस समारोह पर दिए अपने संदेश में एसडीएम मनीषा शर्मा ने कहा कि देश की आजादी के लिए प्राणों की आहुति देने वाले अमर वीर शहीदों की शहादत को वे सलाम करती हैं। उन्होंने कहा कि आज के दिन ही हमारे देश का संविधान लागू हुआ और भारत एक संपूर्ण, प्रभुत्व, संपन्न गणराज्य बना। इस अवसर पर संविधान शिल्पी बाबा साहेब भीमरव अंबेडकर और संविधान सभा के सदस्यों को वे नमन करती हैं जिन्होंने विश्व का बेहतरीन संविधान दिया।
उन्होंने कहा कि इस संविधान के कारण ही देश के सभी धर्मों , संप्रदायों व जातियों के लोगों को सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक दृष्टि से समान अधिकार प्राप्त हुए हैं। साथ ही हर नागरिक को आगे बढऩे का सुअवसर संविधान के माध्यम से दिया गया है। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस का यह अवसर मां भारती की उपलब्धियों का जश्र मनाने के साथ ही आत्म विश£ेषण करने का भी दिन है। आजादी के बाद देश ने उल्लेखनीय प्रगति की है।
देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी क दूरगामी सोच व कुशल नेतृत्व का परिणाम है कि आज भारत देश विश्व गुरू के रूप में अपनी पहचान कायम करने जा रहा है। आज समाज के हर वर्ग में नई ऊर्जा व उत्साह का संचार है। उन्होंने कहा कि केंद्र की भांति हरियाणा प्रदेश भी विकास की ओर उन्मुख है। उन्होंने उपस्थित जनमूह को कहा कि राष्ट्रीय एकता व अखंडता को बनाए रखने के लिए व देश व प्रदेश के नवनिर्माण में सभी अपना अतुलनीय योगदान दें।
मुख्यातिथि श्रीमती शर्मा ने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों व सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों को सम्मानित भी किया। साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह पर निकली झांकियों में से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लडरावण की झांकी को प्रथम, स्वच्छ भारत मिशन की झांकी को द्वितीय व कृषि विभाग की झांकी को तृतीय स्थान दिए जाने पर उन्हें सम्मानित किया गया। राष्ट्रगान के साथ समारोह विधिवत रूप से संपन्न हुआ। वहीं बादली में नायब तहसीलदार अजय कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया और मार्च पास्ट की सलामी ली। स्कूली बच्चों ने बादली में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
इस मौके पर डीएसपी भगत राम, बीडीपीओ रामफल सिंह, नायब तहसीलदार श्रीभगवान, नगरपरिषद अध्यक्ष शीला राठी, भाजपा नेता दिनेश शेखावत, सतबीर सिंह चौहान, बीईओ मदनलाल चोपड़ा, प्राचार्य धर्मबीर शर्मा, भारत विकास परिषद से सतीश शर्मा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।