पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में नवनिर्मित वार रुम का लोकार्पण

पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में नवनिर्मित वार रुम का लोकार्पण

रायपुर -(तम्बोली/अर्जुन)——- मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने गुरुवार को जगदलपुर के लालबाग में स्थित पुलिस को-ऑर्डिनेशन सेंटर में नवनिर्मित वार रुम का लोकार्पण किया। उन्होंने यहां स्थापित आधुनिक तकनीकों एवं हाईटेक मशीनों के संबंध में भी पुलिस अधिकारियों से चर्चा की।

मुख्यमंत्री ने पुलिस अधिकारियों के साथ नक्सल मोर्चे पर अपनाई जाने वाली रणनीति के संबंध में भी पुलिस अधिकारियों से विस्तृत चर्चा की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हाईटेक उपकरणों से लेस इस आधुनिक तकनीकयुक्त वाररुम के माध्यम से देश-विदेश की निगरानी की जा सकती है।

यहां पूरी दुनिया के आधुनिक उपकरण उपलब्ध है, जिनमें यूएवी रेडार व इंफ्रारेड यूएवी भी शामिल है। इस वार रुम में बैठकर पूरी ऑपरेशन की मॉनिटरिंग की जा सकती है। इस हाईटेक वार रुम में हर कैडर के नक्सलियों का पूरा बायोडाटा फोटोग्राफ, नाम, कैडर व इतिहास की जानकारी उपलब्ध है। नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पदस्थ करने के पूर्व अधिकारियों को यहां प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।

इस अवसर पर कमिनश्नर श्री दिलीप वासनीकर, पुलिस महानिरीक्षक श्री एसआरपी कल्लूरी, कलेक्टर श्री अमित कटारिया, पुलिस अधीक्षक श्री राजेन्द्र नारायण दाश, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश अग्रवाल सहित जनप्रतिनिधिगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply