• January 25, 2017

बवाल की राजनीति — न शोषण न आरक्षण –डा० नीलम महेन्द्र

बवाल की राजनीति — न शोषण  न आरक्षण –डा० नीलम महेन्द्र

एक बयान पर आपको इतना गुस्सा आ गया कि आप ” राजनीति भुलवाने” पर उतारू हो गईं और लालू ” धोने ” पर ?
neelam
इतने सालों से इस तबक़े की दयनीय स्थिति पर कभी इतना गुस्सा क्यों नहीं आया और कहा कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो इस वर्ग को पाँच सालों में ही इस काबिल बना देंगे कि इन्हें आरक्षण की आवश्यकता ही नहीं रहेगी?

हे दलितों, सालों से होने वाला तुम्हारा शोषण हम खत्म करेंगे, न शोषण रहेगा न आरक्षण ?

बचपन में हमें एक कौमा के प्रयोग से किसी वाक्य का अर्थ कैसे बदला जाता है इस उदाहरण से समझाया गया था , ‘रुको, मत जाओ ‘ , और ‘रुको मत, जाओ’।
कुछ इसी प्रकार का प्रयोग इस चुनावी मौसम में

जयपुर फेस्टीवल में संघ प्रचारक मनमोहन वैद्य के आरक्षण के सम्बन्ध में पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर के साथ पूरे देश की मीडिया और विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं ने किया।

कार्यक्रम का संचालन राष्‍ट्रीय स्‍वयं सेवक संघ पर किताब लिख रहीं प्रज्ञा तिवारी कर रही थीं और उन्‍होंने मनमोहन वैद्य से इस देश की राजनीति में एक बेहद ही ‘संवेदनशील’ मुद्दे पर प्रश्न पूछा ।

लेकिन शायद वैद्य इस प्रश्न में छिपी ‘विस्फोटक सामग्री ‘ और किसी ‘विस्फोट’ का इंतजार करती मीडिया के इरादे भांप नहीं पाए इसलिए इसे एक साधारण सा प्रश्न समझ कर उतनी ही सरलता से इसका उत्तर दे दिया ।

इस सवाल का जवाब देते हुए मनमोहन वैद्य ने कहा कि” हमारे समाज में जो पिछड़ा वर्ग है उनके साथ केवल किसी जाति विशेष में पैदा होने के कारण जो भेदभाव किया गया उसे दूर करने के लिए हमारे संविधान में आरक्षण का प्रावधान है जो कि एक सेवा है लेकिन इसके आगे अन्य आरक्षण देना अलगाववाद बढ़ाने वाली बात है इसलिए सबको समान अवसर दिए जाएं इसके उपाय अन्य तरीके ढूँढे जांए”।

अब अगले दिन के अखबारों की हेडलाइन देखिए
” खत्म हो आरक्षण : संघ ”
” आरक्षण खत्म हो, संविधान में सेक्यूलर शब्द पर पुनर्विचार की आवश्यकता : वैद्य”। आदि आदि

नेताओं से इस प्रकार की प्रतिक्रिया अपेक्षित होती है लेकिन मीडिया ! उसने यह अज्ञानतावश किया है ऐसा सोचना मूर्खता ही होगी लेकिन सोचिए अगर यह सोच समझ कर किया गया है तो किस मकसद से किया गया?

मीडिया और राजनेता दोनों ही अपने अपने स्वार्थों की रक्षा करने में देश को लगातार गुमराह करने में लगे हैं।

अगर आप इस खेल को समझना चाहते हैं तो आपको अपने पूर्वाग्रहों से मुक्त होकर इस विषय पर सोचना होगा। क्योंकि यहाँ बात किसी राजनैतिक दल के समर्थन या विरोध की न होकर इस देश के हित की है।

इसके लिए आपको केवल इतना करना है कि उनके द्वारा कहे गए शब्दों को एक बार अपनी आँखें बंद कर के फिर से सुनें लेकिन यह कल्पना करते हुए कि लालूप्रसाद यादव बोल रहे हैं।

क्या लालूप्रसाद यादव के मुख से भी हम उस वाक्य का यही अर्थ निकालेंगे?

चलिए एक बार फिर हम आँखें बंद करके इस वाक्य को सुनने की कोशिश करते हैं लेकिन इस बार हम अपनी कल्पना में इसे सुश्री मायावती जी के पावन मुख से सुनने की कोशिश करते हैं। क्या हुआ ? क्या अब भी हमने इसका वो ही अर्थ निकाला जो मनमोहन वैद्य अथवा एक संघ प्रचारक के मुख से सुनने के बाद निकाला गया?

दरअसल शब्द इतने महत्वपूर्ण नहीं होते जितना यह तथ्य कि यह किसके मुख से निकले हैं ।

किन्तु विषय यहाँ यह है कि एक आम आदमी अपने पूर्वाग्रहों के बन्धन में बंध कर किसी भी वक्तव्य को समझे इसमें कोई आपत्ति नहीं लेकिन दुर्भागय यह है कि उसे हमारे देश में न सोचने का न समय दिया जाता है न ही मौका।

इससे पहले कि वह किसी बयान को पढ़ या सुन कर समझ भी पाए , मूल बयान के विरोध या पक्ष में (सुविधानुसार) इतनी प्रतिक्रियाएँ और बयानों की बाढ़ आ जाती हैं कि मूल बयान को तो लोग न पढ़ पाते हैं न समझ पाते हैं अगर कुछ समझ पाते हैं तो केवल इतना कि ‘कुछ विवादित ‘ हो गया है। और फिर हर व्यक्ति का झुकाव अपने पसंद की पार्टी या फिर नेता की तरफ हो जाता है।

इस देश के हर नागरिक को हक है अपनी पसंद का नेता या फिर पार्टी को चुनने का लेकिन आज इस देश का कुछ मीडिया और नेता बहुत ही चतुराई से इस आम आदमी की सोच को ही बदलने का काम कर रहा है। जिस प्रकार बच्चों की सोच को विज्ञापन प्रभावित करते हैं उसी प्रकार खबरों का प्रस्तुतीकरण भी हमारी सोच को प्रभावित करता है।

इसलिए आज आवश्यक हो गया है कि आम आदमी अपने अधिकारों को समझे , खबर को निष्पक्ष रूप से पढ़े और खुद अपने विचार बनाए कि उसके लिए और देश के लिए क्या हितकर है।

अगर आप उनके बयान को गौर से पढ़ें और समझें, उन्होंने केवल यह कहा है कि इस देश के हर नागरिक को समान अवसर दिए जाँए तो इसमें गलत क्या है? यह तो हमारे संविधान में ही लिखा है।

जिन दलितों के हिमायती आज लालू और मायावती बन रहे हैं आज सालों के आरक्षण और इनके जैसे नेताओं के होते हुए भी इनकी स्थिति में सुधार क्यों नहीं हो पाया? वे आज तक ‘शोषित ‘ क्यों हैं?

क्यों आप उन्हें समान अवसर दिलवाकर उनकी सामाजिक स्थिति सुधारने के पक्षधर नहीं हैं लेकिन ‘आरक्षण ‘ के जाल में बाँधकर ‘शोषित वर्ग ‘ ही रखने के पक्षधर हैं ?
एक बयान पर आपको इतना गुस्सा आ गया कि आप ” राजनीति भुलवाने” पर उतारू हो गईं और लालू ” धोने ” पर ?

इतने सालों से इस तबक़े की दयनीय स्थिति पर कभी इतना गुस्सा क्यों नहीं आया और कहा कि अगर हम सत्ता में आएंगे तो इस वर्ग को पाँच सालों में ही इस काबिल बना देंगे कि इन्हें आरक्षण की आवश्यकता ही नहीं रहेगी?

हे दलितों, सालों से होने वाला तुम्हारा शोषण हम खत्म करेंगे, न शोषण रहेगा न आरक्षण ?

लेकिन आप यह इसलिए नहीं कह सकते क्योंकि वह आप जैसे लोग ही हैं जो सालों से इन गरीब लोगों का शोषण कर रहे हैं उनकी आज्ञानता का फायदा उठाकर ।

सच्चाई यह है कि आप जैसे राजनेता इन्हें दलित या शोषित नहीं केवल अपना
“वोट बैंक” समझते हैं इसलिए आपकी राजनीति ‘आरक्षण’ से आगे चलकर ‘विकास और समान अवसर ‘ की बातें समझ नहीं पाती ।

डा० नीलम महेन्द्र
जरी पतका- 2
फालका बाजार,लशकर
ग्वालियर म०प्र०- 474001
मो – 9200050232
ईमेल-drneelammahendra@hotmail.com
drneelammahendra@gmail.com

Related post

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ साझेदारी

जनवरी 2024 में 1,41,817 कॉल : कन्वर्जेंस कार्यक्रम के तहत 1000 से अधिक कंपनियों के साथ…

 PIB Delhi—एक महत्वपूर्ण सुधार में, राष्ट्रीय उपभोक्ता हेल्पलाइन (एनसीएच) ने शिकायतों के समाधान में तेजी लाने…
‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

‘‘सहकारिता सबकी समृद्धि का निर्माण’’ : संयुक्त राष्ट्र अंतर्राष्ट्रीय सहकारिता वर्ष 2025 : प्रधानमंत्री

 PIB Delhi:——— प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 25 नवंबर को नई दिल्ली के भारत मंडपम में दोपहर…

Leave a Reply